पूरे शहर में घूम-घूमकर लूट की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक मचाने वाले तीन खूंखार लुटेरों को आशियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट की घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है। घुमंतू गैंग के यह अपराधी अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस को इनके पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
इनको पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
- थाना प्रभारी आशियाना सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, शहाबुद्धीन, कांस्टेबल विमल यादव, सुमित कुमार, प्रिन्स यादव की टीम ने तीन ऐसे अपराधियों को बंगला बाजार स्टैंड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो शहर भर में घूम-घूमकर राहगीरों के मोबाईल और महिलाओं की चेन एवं पर्स लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
- पुलिस ने यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई है।
- थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शिवम राठौर निवासी 256/73 खजुआ बाजारखाला, विनीत मिश्रा निवासी रामबहादुरपुर थाना अटरिया सीतापुर हालपता- किराये का मकान खजुआ बाजारखाला और शिवम श्रीवास्तव उर्फ राजा निवासी 25 कुण्डरी रकाबगंज वजीरगंज को गिरफ्तार किया गया है।
गर्लफ्रेंड के लिए करते थे लूट
- पकड़े गए आरोपियों ने बताया वह अपनी गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
- शिवम कक्षा 11 का छात्र है जबकि राजा हाई स्कूल का छात्र है वहीं विनीत मिश्रा प्राइवेट चालक है जो अनपढ़ है।
- आरोपियों ने 11 अप्रैल को रिक्शे से जा रही महिला की चेन छीनी, एक फरवरी 2017 को सेक्टर-6 आशियाना में महिला के गले से चेन छीनी, 4 अप्रैल को किला चौराहे के पास महिला के गले से चेन लूटी।
- 7 मार्च को सेक्टर-एल में पैदल जा रही महिला से चेन लूटी थी।
- इसके अलावा आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पॉलिटेक्निक, जानकीपुरम, भूतनाथ, केकेसी, चारबाग, आलमबाग आदि थाना क्षेत्रों में लूट की करीब 12 घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।
- पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की दो टूटी चेन, 9 एन्ड्रावायड मोबाइल फोन तथा 2500 रुपया नकद बरामद हुआ है।
- पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ashiyana arrested three accused
#ashiyana me teen lutere giraftar
#ashiyana police goodwork
#ashiyana police lucknow goodwork
#asia
#chain loot
#chain loot case lucknow
#criminal
#Lucknow Police
#mobile robbery
#purse robbery
#three robber arrested in ashiyana lucknow
#three robbers arrested
#UP Police
#अपराधी
#आशियाना
#चेन लूट
#तीन लुटेरे गिरफ्तार
#पर्स लूट
#मोबाईल लूट
#यूपी पुलिस
#लखनऊ पुलिस
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.