एस पी एन इंटर कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट खेल आयोजन का उद्घाटन करने पहुंचे थे बीजेपी के नेता

अमेठी केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी की प्रेरणा से आज दिनांक 28 12 18 को तिलोई के एस पी एन इंटर कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ भाजपाई भवानी दत्त दीक्षित व राकेश त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन कर मैच प्रारंभ किया गया |

  • जिसमें पहला मैच लोधवरिया जमुरवां के बीच खेला गया जिसमें जमुरवां पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन का स्कोर बनाया जवाब में लोध्वरिया 87 रन बनाकर आउट हो गई दूसरा मैच पाकर गांव अलाईपुर के बीच खेला गया
  • जिसमें पाकर गांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए जवाब में अलाईपुर की टीम 58 रन ही बना सकी और 75 रन से हार का सामना करना पड़ा पाकर गांव कैप्टन रितेश सिंह ने 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली |
  • उन्हें मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया तीसरा मैच शाह मऊ सेमरौता के बीच खेला गया |
खेलेगा युवा जीतेगी अमेठी

जिसमें सेमरौता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में शाह मऊ की टीम 73 रन बनाकर आउट हो गई और उसे हार का सामना करना पड़ा चौथा मैच तिलोई और विराज के बीच खेला गया जिसमें बिराज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 रन का स्कोर बनाया जवाब में उतरी तिलोई टीम 87 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया

  • जिसमें तिलोई के रिंकल सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए मैन ऑफ द मैच हासिल किया इसी क्रम में कल 2 सेमी फाइनल और फाइनल मैच भी खेला जाएगा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें