देवरिया जेल से ट्रांसफर हुए माफिया अतीक अहमद को बरेली जिला जेल की तनहाई बैरक रास नहीं आई। अनाप-शनाप डिमांड पूरी नहीं होने पर माफिया ने जेलर और बंदी रक्षक को धमका दिया। बुधवार को जेल अधीक्षक तनहाई बैरक पहुंचे तो अतीक बोला- ‘क्या सोचते हो इस तरह मुझे कंट्रोल कर लिया, ऊपर तक मेरे लिंक है, मुझे कंट्रोल करना तुम्हारे लिए आसान नहीं’ माफिया के इस दुर्व्यवहार पर जेल अधीक्षक ने उसे संयमित व्यवहार करने की नसीहत दी और लौट गए।

जेल सूत्रों के मुताबिक, आतीक को बरेली जेल में खुलापन नहीं मिल पा रहा है। जेल अधीक्षक ने बताया कि दूसरे दिन उससे मिलने एक मुलाकाती आया। जेल के एक अधिकारी के मुताबिक, अतीक शुरुआत में ही दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। शासन में अपनी पैठ बताकर अधिकारियों से लेकर बंदी रक्षकों को दबाव में लेने की कोशिश कर रहा है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बंदियों की तरह नहीं ठाठ से पुलिस के बज्र में बैठकर बरेली गया अतीक[/penci_blockquote]
देवरिया जेल से पुलिस के जिस वज्र वाहन में अतीक को बरेली लाया गया। उसमें वह बंदियों की तरह पीछे नहीं बैठा था। बल्कि उसको ड्राइवर की पीछे वाली सीट दी गई। वहीं, अब जेल के अंदर भी माफिया देवरिया की तरह से परमाईशें कर रहा है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बरेली में किराये के मकान में रहकर ठिकाना बना सकते हैं अतीक के गुर्गे[/penci_blockquote]
खुफिया विभाग की टीम भी जेल के इर्द-गिर्द मूवमेंट पर निगाह बनाकर रखे हुए है। माना जा रहा है कि अतीक के गुर्गे शहर में किराए के मकान लेकर रह सकते हैं।इसलिए किरायेदार सत्यापन को लेकर अधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें