बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद शिआट्स पहले ही जेल में बंद है. अब अतीक अहमद के भाई की भी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. अतीक अहमद के भाई भाई पूर्व विधायक अशरफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
मुश्किल में अतीक का दबंग भाई:
- पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
- मारपीट करने जान से मारने की धमकी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
- अशरफ समेत 24 नामजद और पच्चीस अज्ञात के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज हुआ है.
- इलाहाबाद के कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
- विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल ने ये मुकदमा दर्ज करवाया है.
जिसमें जनपद न्यायालय में मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है. - उमेश पाल ने कहा कि सपा सरकार में अतीक के प्रभाव में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था.
- अतीक के हनक के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई ना केस दर्ज किया.
- इस मामले में 17 महीने बाद केस दर्ज कर पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.
- उमेश ने कहा है कि पुलिस अतीक के प्रभाव में थी और इसी कारण मामला दर्ज नही हो सका था.