पिछले दिनों तीन तलाक सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के बाद अतिया के फरार चल रहे पति और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

  • जेल में दोनों ने पहली रात करवटें बदल कर गुजारी।
  • बता दें कि लड़ाई लड़ रही आतिया साबरी ने हत्या के प्रयास एवं दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
  • इस मामले में वह न्याय की लड़ाई लड़ रही है।
  • कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आतिया के पति वाजिद अली, ससुर सईद अहमद को उत्तराखंड के लक्सर जिले के गांव ग्राम जसोदर से गिरफ्तार कर सहारनपुर कोर्ट में पेश किया था।
  • हालांकि इस मामले में दोनों को कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।
  • यहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

यह है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आली तेली वाला चौक निवासी आतिया साबरी ने पिछले साल 2016 में अपने पति वाजिद अली, ससुर सईद अहमद और सास महराज निवासी ग्राम जसोदर लक्सर हरिद्वार पर लड़की पैदा होने के बाद प्रताड़ित करने, दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने, जहर देकर जान से मारने का प्रयास करने तथा एक कागज पर तीन तलाक लिखकर इसलिए भेज दिया।
  • क्योकि 2012 में आतिया की शादी हुई थी और शादी के बाद उसकी उनकी 2 बेटियां पैदा हुईं इसके बाद उसे तलाक दे दिया गया।
  • महिला थाना पुलिस ने इस मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
  • हालांकि जांच के बाद महिला थाना ने आरोपियों के खिलाफ मामले में चार्जशीट लगाकर कोर्ट में पेश कर दी।
  • कोर्ट ने पिछली एक फरवरी को पेश होने के आदेश दिए लेकिन वह पेश नहीं हुए तो 2 मार्च को कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए।
  • गैर जमानतीय वारंट जारी होने के बाद पुलिस पति और ससुर को तो सलाखों के पीछे भेज दिया लेकिन सास अभी भी फरार है।
  • फिलहाल अतिया तो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है लेकिन अब उसके आगे बच्चों की परवरिश करना भी बड़ा सवाल है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें