उत्तर प्रदेश की विधानसभा (up assembly) में बीते 12 जुलाई को विस्फोटक पदार्थ मिला था, जिसके बाद आतंकी हमले की साजिश के चलते यूपी विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. इस मामले में आज आगरा की फॉरेंसिक लैब ने सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए कहा कि प्राप्त पाउडर में किसी भी विस्फोटक के कण नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीकांत शर्मा: देश की शान्ति व्यवस्था न बिगाड़ें मायावती!

  • इस मामले को लेकर मगलवार 18 जुलाई को यूपी ATS द्वारा राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता की गई.
  • प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी ATS ने कहा कि अब तक आगरा लैब से ATS को कोई रिपोर्ट नही मिली है.
  • उन्होंने कहा कि ATS को जल्द आगरा की फॉरेंसिक लैब से विस्फोटक की एक्सपर्ट से अधिकरिक रिपोर्ट मिलेगी.
  • फिलाहल आगरा लैब की रिपोर्ट में विस्फोटक ना होने की खबर को ATS ने खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: GST और बकाये के चलते बंद हुई सरकारी अस्पताल में दवा की सप्लाई!

यूपी पुलिस की एक्सप्लोसिव लैब है आगरा फॉरेंसिक लैब-

https://youtu.be/X5sn6q0ntg8

  • आगरा की फॉरेंसिक लैब के सनसनीखेज़ खुलासे के बाद ATS ने आज लखनऊ में प्रेस वार्ता की.
  • बता दें कि आगरा की फॉरेंसिक लैब यूपी पुलिस कि एक्सप्लोसिव लैब है.
  • प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आगरा लैब की रिपोर्ट में विस्फोटक ना होने की खबर को ATS ने खारिज कर दिया है.
  • ATS का कहना है कि बरामद पाउडर की रिपोर्ट एक्सप्लोसिव जांच की एक्सपर्ट लैब से मांगी गई है.

ये भी पढ़ें: कानपुर: पानी मिला कर बिक रहा पेट्रोल, पब्लिक ने जमकर कटा हंगामा!

विधानसभा में विस्फोटक मिलने में मामला में IG ATS का बयान-

  • .यूपी विधानसभा में विस्फोटक म्निलने के मामले में आज ATS ने प्रेस कांफ्रेंस की.
  • प्रेस कांफ्रेंस के दौरान IG ATS असीम अरुण ने बताया कि CCTV ओर दूरदर्शन के फुटेज के आधार पर पता की पाउडर चला कब रखा गया था.

ये भी पढ़ें: 7 फेरे लेने वाले पति ने पत्नी को जहर देकर दी खौफनाक मौत!

  • उन्होंने कहा कि 2 दिन के इन्तेजार के बाद ATS दूसरे टेस्ट के लिए सैंपल भेजेगी.
  • IG ATS ने कहा कि NIA (National Investigation Agency) अगर 2 दिन के अंदर मामला नही लेती तो ATS टेस्ट के लिए सैंपल भेजेगी.

ये भी पढ़ें: कानपुर: टेम्पो पलटने से एक मासूम की मौत, 12 लोग घायल!

  • उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल लखनऊ FSL मामले की जाँच कर रही है.
  • IG ATS असीम अरुण ने ये भी कहा कि स्टेट SFL बेक एन्ड पे किससे जाँच करवा रहा है इस बारे में हमे जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ चिड़ियाघर में शेरनी की मौत!

  • फिलहाल ATS ने जल्द जाँच की रिक्वेस्ट कि है.
  • उन्होंने आगे कहा की ATS एक और लैब से टेस्ट करवाना चाहती है.

ये भी पढ़ें: अनोखा मंदिर जहां देवताओं के बीच मौजूद है अंग्रेज अधिकारी की मूर्ति!

हमने जाँच SFL लखनऊ को दिया है- IG ATS

  • लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान IG ATS असीम अरुण ने कहा कि हमने जांच लखनऊ SFL को दिया है.
  • उन्होंने कहा कि हम दो दिन तक NIA का इन्तेजार करेंगे.

ये भी पढ़ें : 5 साल किया मजा, कोर्ट देगा अब गायत्री को सजा!

  • इसके बाद फिर दूसरे लैब से भी जाँच कराइ जायेगी.
  • इस दौरान उन्होंने लश्कर आतंकी सलीम खान की गिरफ्तारी के मामले में भी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: दलितों के हित के लिए पूरी जिंदगी समर्पित की- मायावती

  • उन्होंने कहा की टेरर फंडिंग में दानिश नामक शख्स सेना के मुखबिर को फण्ड कर रहा था.
  • असीम अरुण ने ये भी कहा कि सलीम खान 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :वीडियो : संवेदनहीनता की सारी हदें पार, मरीज से छीना स्ट्रेचर !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें