Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आतंकी की सूचना पर ATS ने की छापेमारी

ATS raids in hotel krishna

ATS raids in hotel krishna

कानपुर के घंटाघर में होटल कृष्णा में आतंकी होने की सूचना से हड़कम्प मच गया हैं जहां इस सूचना के बाद एटीएस के 40 कमांडो के साथ SP EAST अनुराग आर्य एवं इंस्पेक्टर फजलगंज रायपुरवा व रायपुरवा , रेल बाजार ने पूरे होटल में तलाशी ली व छापेमारी की.

 

आतंकी के होने से फैली सनसनी

होटल में आतंकी की खबर की होने से सनसनी फैल गई, जिसके तुरंत बाद ATS सक्रीय हो गई है ATS  ने तुरंत होटल को अपने कब्जे में ले लिया है जिसके बाद ATS ने 40 कमांडों के साथ छापा मारा छापेमारी के दौरान एक कमरे में लैपटाप मिला हैं जिस कमरे में लैपटाप मिला है उस कमरे कोई भी मौजूद नही था. जिस व्यक्ति ने कमरा लिया हुआ था वह वहा मौजूद नही था. कमरे की जाच ATS  कर रही है. सूत्रो के मुताबिक अगर कोई आतंकी था तो यह सुरक्षा में बड़ी चूक थी यह तो आगे की कार्रवाई में पता चलेगा.

खबरों से जुडी तस्वीरे

[foogallery id=”169560″]

बरामद सामग्री की होगी जांच

इससे पहले लखनऊ में पिछले साल आतंकी गतिविधि होने पर ATS  ने सैफुल्ला नाम के आतंकी को मार गिराया था.कानपुर में भी इसी तरह का अंदेशा था. लेकिन अभी तक किसी भी चीज की पुष्टि नही हो पाई है.सिर्फ एक लैपटाप बरामद हुआ जिसे जांच के मद्देनजर ATS  ने अपने कब्जे में ले लिया है. कमरे के अंदर कितनी बड़ी साजिश चल रही थी यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा.2017 के अंत में भी ATS ने कानपुर में रेलवे स्टेशन पर आतंकी गतिविधि की सूचना पर गिरफ्तारी की थी.कानपुर में इस घटना के बाद ATS और प्रशासन सख्त है, इस घटना के बाद अब होटलो व जो जगह पुलिस के रडार में है वहा छापेमारी की जाएगी जरुरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी.

अन्य खबरो के लिए क्लिक करे- स्वेटर वितरण योजना लागू करने वाला पहला जिला बना गोंडा

Related posts

सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- सरकार बिना भेदभाव के योजना पहुंचा रही, सभी काम निष्ठा और पारदर्शिता से हो रहे, अल्पसंख्यकों को योजना का लाभ मिलेगा, अल्पसंख्यकों की बात करते हैं तो कई सवाल खड़े होते हैं, बेहद अहम है अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, हर कोई सम्मान से रहना चाहता है, सरकार की योजनाएं सबको मिलनी चाहिए, मोदी सरकार में शासन की योजनाएं सभी को मिल रही, हर वर्ग को समान रूप से मिल रही योजनाएं।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

‘चंडीगढ़ गैंगरेप’ का एक आरोपी अमेठी से गिरफ्तार

Sudhir Kumar
7 years ago

यूपी मोर्चे पर PM मोदी, मगहर के बाद आजमगढ़ में कर सकते हैं रैली

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version