उत्तर प्रदेश के झांसी में आईएसआई नेटवर्क के दोबारा सक्रिय होने के मामला सामने आया जिसके बाद हड़कंप मच गया. एसडीएम सदर के दफ्तर में पहुंची एटीएस की टीम ने छापेमारी की कड़ी पूछताछ की थी. यहाँ सेना से जुड़ी कई अहम जानकारियां लीक होने की खबर मिलने के बाद यूपी में भूचाल आ गया. बताया जा रहा है कि SDM ऑफिस का स्टेनो सूचनाएं लीक करने का काम कर रहा था.

एसडीएम झांसी का ऑफिस सीज किया:

  • एटीएस ने आज एसडीएम झांसी का ऑफिस सीज कर दिया.
  • ये बड़ी कार्रवाई स्टेनो द्वारा सूचना लीक करने के अंदेशे के बाद की गई.
  • आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने की आशंका के बाद एसडीएम का ऑफिस सीज किया गया.
  • संदेह है कि एसडीएम का स्टेनो राघवेंद्र ISI के सम्पर्क में था
  • राघवेंद्र अहिरवार को एटीएस ने हिरासत में ले लिया है.
  • झांसी में भारतीय सेना का महत्वपूर्ण बेस भी है.
  • जबकि ग्वालियर में भारतीय वायु सेना का बेस है
  • एसडीएम के ऑफिस से ISI के लिए जासूसी की बात सामने आते ही हड़कंप मच गया.

कोतवाली क्षेत्र के पठौरिया ईदगाह के पास निवासी राघवेंद्र अहिरवार अपर जिलाधिकारी कार्यालय (एडीएम) में स्टेनों है. एक माह पहले तक वह एसडीएम (सदर) कार्यालय में तैनात थे. बृहस्पतिवार की शाम स्टेनो को एटीएस ने सदर बाजार से उठाया था. करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद एटीएस ने उन्हें पालीटेक्निक चौकी पर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था.

SDM के स्टेनो के सुचना लीक करने में हाथ होने की आशंका:

  • ऐसे में यूपी एटीएस की टीम ने आज एसडीएम सदर के ऑफिस में छापेमार कारवाई की थी.
  • ATS ने ऑफिस में मौजूद सभी कंप्यूटर और पेन ड्राइव को कब्ज़े में ले लिया है.
  • इस दौरान दफ्तर के सभी कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई है.
  • झाँसी के आर्मी क्षेत्र का पूरा लेखा जोखा एसडीएम सदर के ऑफिस में ही मौजूद है.
  • ऐसे में एसडीएम सदर के ऑफिस में जासूसी का ये मामला बहुत ही संवेदनशील है.
  • झाँसी के कलेक्ट्रेट में एटीएस टीम कक्ष संख्या 6 के अंदर सुबह 9 बजे से मौजूद है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें