Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्वर्ण पदक विजेता पूनम यादव सहित परिवार पर हमला

Attack on CG gold medalist poonam yadav family in varanasi

Attack on CG gold medalist poonam yadav family in varanasi

काॅमन वेल्थ गेम्स में भारत को वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक दिलाने वाली वाराणसी के पूनम यादव के परिवार पर हमला हुआ है। जिसके बाद पूनम वाराणसी पुलिस से गुहार लगाई है। इस बीच पूनम पर हमले की अफवाह से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 100 ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रोहिनया थाना क्षेत्र के रोहिनया गांव में स्वर्ण पदक विजेता पूनम सुबह अपने बुआ के घर गयी हुई थी, जहां उनके बुआ और पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। मामले का बीच बचाव करने पहुंचे पूनम यादव के चाचा के ऊपर भी हमला हुआ। जिसके बाद पूनम यादव घटना की फरियाद ले कर रोहनिया थाना पहुंचीं। जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है।

पूनम ने किया बीच बचाव

पूनम के पिता कैलाशनाथ यादव ने बताया कि मेरी बहन मंजू यादव के परिवार पर किसी बात को लेकर प्रधान के लोगों के साथ मारपीट हो गई थी। जिसकी सूचना पर मैं और पूनम पुलिस लेकर गांव में पहुंचे जहां पुलिस प्रधान के घर जाकर वापस हो गई। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिवार के लोगों से मिलकर वह वापस आ रहे थे, इसी बीच फोन आया कि उनके भाई के साथ अन्य लोगों की पिटाई की जा रही है जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे।

थाने से फोर्स के साथ पहुंची पूनम

पूनम के पिता का आरोप है कि मामले की जानकारी के बाद पूनम फोर्स के साथ गांव में पहुंची। इसके बावजूद पुलिस वालों के सामने भी उनके भाई गुलाब यादव व परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पूनम बीच बचाव करने लगी तो उसपर भी हमला किया गया। हालांकि इस दौरान पूनम किसी तरह बच गईं है। इस दौरान कई लोगों को चोट लगी है।

आपको बता दें कि पूनम ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में 69 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 222 किग्रा का भार उठाकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद बढ़ रही हैं घटनाएँः अखिलेश

ये भी पढ़ें: आँखों पर पट्टी बांधकर भी आसानी से पढ़ती है धाराप्रवाह रामायण व किताबें

Related posts

हरदोई -LLB के छात्र को पांच हमलावरों ने मारी गोली

kumar Rahul
7 years ago

BJP प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी पहुंच विशिष्ट जनों से आज करेंगे मुलाकात

Shivani Awasthi
6 years ago

अपराधी बेखौफ टहल रहे, एक हफ्ते 7 गोलीकांड से दहला है जनपद, एक हफ्ते में 7 गोलीकांड में 5 हत्याएं हुई हैं, शहर से लेकर गांव तक अपराधियों का आतंक, सपा नेता की हत्या में कोई नहीं पकड़ा गया, महिला की पीट-पीटकर की गई थी हत्या, जेठवारा में भाई ने भाई की हत्या की, आसपुर देवसरा में दो लोगों को मारी गोली, राहुल सिंह को कल मारी गई 4 गोलियां, प्रतापगढ़ में पुलिस का कोई खौफ नहीं, प्रतापगढ़ में गैंगवार से लोगों में दहशत, व्यापारी वर्ग भी गैंगवार की घटना से खौफ में, प्रतापगढ़ में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह फेल, इस हफ्ते प्रतापगढ़ में 7 गोलीकांड हुए।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version