हरदोई में सिपाही और होमगार्ड पर बांके से हमला-विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।।

-दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
-एक महिला की शिकायत पर पूछताछ करने गए थे सिपाही व होमगार्ड
-आरोपी घर से अचानक बांका लेकर आया और पुलिस पर हुआ हमलावर
-घटना के बाद आरोपी हुआ फरार एसपी राजेश द्विवेदी पहुंचे मौके पर
-एसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हो रहे प्रयास
-टड़ियावां थाना क्षेत्र के खेरवा गांव का मामला

हरदोई के टडियावां थाना क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर जांच करने पहुंचे 112 के पुलिस कर्मियों पर एक युवक ने बांके से हमला कर दिया।युवक के हमले से एक सिपाही व होमगार्ड घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।फरार आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू की है। एसपी का कहना है कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

टडियावां थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवा निवासी मंजू ने 112 नंबर पुलिस को फोन कर सूचना दी थी उसके पिता को परिवार के ही चचेरे भाई जयप्रकाश मारपीट रहे हैं।इस सूचना पर पर पीआरवी संख्या 3263 पर तैनात सिपाही विकास भारती और होमगार्ड रामकुमार मौके पर गए थे।पुलिसकर्मी मामले की जानकारी ले ही रहे थे कि अचानक घर से आरोपी जयप्रकाश बांका लेकर निकल आया और पहले सिपाही विकास के ऊपर बांके से हमला कर दिया।होमगार्ड रामकुमार सिपाही को बचाने दौड़ा तो उसने उसके ऊपर भी बांके से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से कोई कुछ समझ भी नहीं पाया इसी बीच मौका पाकर आरोपी जयप्रकाश भाग निकला।

पुलिस टीम पर हमले की खबर से खलबली मच गई। मामले की सूचना पाकर थाना प्रभारी राजदेव मिश्रा गांव पहुंचे और घायल सिपाही व होमगार्ड को सीएचसी पहुंचाया।पूरे मामले की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी घटनास्थल पर पहुंचे जानकारी जुटाई।एसपी ने बताया कि होमगार्ड और सिपाही की हालत सामान्य है हालांकि दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें