राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में असलहों और लाठी डंडों से लैस करीब एक दर्जन बदमाशों ने किसी काम से जा रहे ग्राम प्रधान पर रास्ते में रोककर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने ग्राम प्रधान को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा इसमें वह मरणासन्न हो गए। चीख पुकार सुनकर जब ग्रामीण दौड़े तब तक बदमाश धमकी देते हुए भाग गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और गंभीर हालत में ग्राम प्रधान को सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस घटना स्थल पर काफी देर में पहुंची।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने प्रधानी के चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर उन पर हमला किया। ग्राम प्रधान ने चार लोगों को पहचान भी लिया। इस संबंध में उन्होंने बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में लिखित रुप से तहरीर दी है। पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना से आक्रोशित बीकेटी ग्राम प्रधान संघ तहसील का घेराव कर सकता है। ग्राम प्रधान संघ ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ग्राम प्रधान अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी समर्थक रंजीत यादव पुत्र प्रेम कुमार यादव बीकेटी थाना क्षेत्र के मानपुर लाला गांव के ग्राम प्रधान हैं। सोमवार की रात करीब 10:00 बजे वह किसी काम से बख्शी का तालाब जा रहे थे। गांव के बाहर पुलिया के पास वह पहुंचे ही थे तब तक असलहों और लाठी-डंडों से लैस करीब एक दर्जन बदमाशों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। बदमाशों ने उन्हें बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा, इसमें वह मरणासन्न हो गए।

ग्राम प्रधान की चीख पुकार सुनकर राहगीर दौड़े। तब तक बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर काफी देर से पहुंची। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया है यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ग्राम प्रधान के परिजनों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने 4 हमलावरों को पहचान लिया है। यह घटना को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया। उन्होंने अमित, राजवीर, रोहित पुत्र फूलचंद और फूलचंद पुत्र गुलाब को पहचान लिया है। इस संबंध में लिखित तहरीर दी गई है। हालांकि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पहले ही की थी शिकायत लेकिन पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते हमलावर पहले भी धमकी दे रहे थे। इस संबंध में बख्शी का तालाब पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई ना होने पर ग्राम प्रधान ने एसडीएम निधि गुप्ता से भी शिकायत की थी। उन्होंने थाना प्रभारी को भी बताया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसके चलते यह घटना हो गई। गनीमत रही कि ग्राम प्रधान की जान बच गई। इस घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बीकेटी ग्राम प्रधान संघ ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन करेंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें