राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक स्कूल के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब छुट्टी के बाद अपने अभिभावक के साथ घर जा रहे एक छात्र पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में कई राउंड फायरिंग हो गई। कई राउंड फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है। कुछ छात्रों ने बताया कि बुधवार को स्कूल के ही एक छात्र का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसके बाद से कुछ युवक छात्र को लगातर पीटने की फिराक में थे। आज स्कूल की छुट्टी के बाद युवकों ने छात्र पर हमला बोला था। पिता ने बचाव में युवकों पर फायर किए।

जानकारी के मुताबिक, यहियागंज चौकी के पास मुर्तजा हुसैन रोड पर ब्रेंस कॉन्वेंट कॉलेज में छुट्टी के बाद अपने पैरेंट्स के साथ निकले एक छात्र पर बाहर खड़े कुछ युवकों ने हमला बोल दिया। बेल्ट और लाठी डंडे से पीटे जा रहे बेटे को बचाने के लिए पिता ने कई राउंड हवा में फायर किए। पिता की इस कार्रवाई से दहशत में आए युवक फायर करते हुए वहां से भाग निकले। इलाके में अचानक हुई इस वारदात से वहां हड़कंप मच गया। भगदड़ जैसे माहौल में दोनों पक्ष कहां गायब हो गए कुछ पता ही नहीं चला। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्कूल प्रबंधन से जब इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम से पल्ला झाड़ लिया। फिलहाल इस घटना से स्कूल के अन्य छात्रों के भीतर दहशत का माहौल व्याप्त है।

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरनगर: किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या, पेड़ से लटका मिला शव

गोपालदास नीरज का निधन: राजकीय सम्मान के साथ निकाली जाएगी अंतिम यात्रा

Justdial पर रजिस्ट्रेशन कराके ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

चिनहट: दोस्तों ने शराब पीने के लिए कर दी युवक की पीट-पीटकर हत्या

हाथरस: बारिश से धंसा मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक, टला बड़ा हादसा

लखनऊ: गुडंबा में घर के बाहर सो रहे 3 बच्चों को डंपर ने कुचला, मौत

लखनऊ: हजरतगंज में दिनदहाड़े 9 लाख रुपये की लूट, पुलिस मान रही संदिग्ध

एक्शन में एसएसपी: गैर हाजिर मिले राम-राम बैंक पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मी निलंबित

ऑक्सीजन के अभाव में 4 घंटे तड़पती रही बच्ची, 21 घंटे बाद मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें