उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दबंगों ने एक मामले की जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। दबंगों ने दो दरोगाओं और होमगार्ड को बेरहमी से पीट दिया।
- दबंगों की शिकार हुई खाकी पहने सिपाही खुद को बचाने के भागे लेकिन उन्हें घेरकर जमकर पीटा गया।
- किसी तरह कानून के रखवालों ने अपने मातहतों को फोन करके इसकी सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची तो दबंग भाग गए।
- हालांकि पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है, पुलिस हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
रंगदारी की जांच करने गई थी पुलिस
- जानकारी के मुताबिक, जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के हेमारिया गांव में एक दलित से रंगदारी की जांच करने एसआई धर्मेंद्र यादव, एसआई धर्मवीर अन्य सिपाहियों व होमगार्डों के साथ गए थे।
- आरोप है कि पुलिस टीम पूछताछ कर ही रही थी कि सपा नेता राम छबीले यादव ने 9 अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
- हमले में दोनों दरोगा और होमगार्ड घायल हो गए।
- टीम के अन्य सदस्य वहां से खुद को बचाकर भागे और कोतवाली में सूचना दी।
- सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तबतक दबंग भाग गए।
- पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, हमले का आरोप सपा नेता पर है।
- पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'घायल'
#Assault
#attack on up police team in bahraich
#Bahraich
#bahraich me police team par hamla
#daroga aur homegaurd ghayal
#homeguard
#injured
#Kotwali area
#photo
#Police
#police attack in Bahraich
#register case
#two door
#Video
#केस दर्ज
#कोतवाली क्षेत्र
#दो दरोगा
#पुलिस
#फोटो
#बहराइच
#बहराइच में पुलिस पर हमला
#वीडियो
#हमला
#होमगार्ड
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.