[nextpage title=”video” ]

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के क्वीन मेरी अस्पताल से आवारा कुत्ते द्वारा एक नवजात का शव (Premature Newborn baby) लेकर भागने और उसे नोचने की खबरें जिस तरह अखबार वालों ने प्रकाशित की हैं।

  • वह एक दम झूठी हैं, अस्पताल से कोई भी कुत्ता शव को लेकर जाना तो दूर अंदर घुस भी नहीं सकता।
  • यह कहना है केजीएमयू के प्रवक्त प्रो. नरसिंह वर्मा का।
  • उन्होंने बताया कि मीडिया ने भ्रामक ख़बरें प्रकाशित कर दी हैं।
  • इससे केजीएमयू की काफी फजीहत हुई है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में मारपीट के बाद किशोरी से दरिंदगी!

यह है सही घटनाक्रम

  • केजीएमयू के प्रवक्ता ने बताया कि एक महिला की डिलीवरी हुई थी।
  • उसने एक किलो के मृत बच्चे को जन्म दिया।
  • अस्पताल प्रशासन ने लिखापढ़ी के साथ प्रसूता के भाई को मृत बच्चे को सौंपा।
  • उसका भाई मृत बच्चे को कपड़े में लपेटकर बाहर लेकर गया।
  • दरअसल रात का समय था तो उसके भाई ने सड़क किनारे चाय वाले के पास शव को रख दिया।
  • वह ऑटो की तलाश में कुछ समय के लिए गया था।

ये भी पढ़ें- 10वीं की छात्रा को अगवा कर तमंचे बल पर गैंगरेप!

  • तभी कुछ आवारा कुत्ते कपड़ा देखकर उसके पास आ गए और कपड़े को सूंघने लगे।
  • इतने में वहां मौजूद लोगों ने कुत्तों को भगाया।
  • चूंकि अस्पताल के गेट पर हर समय पचासों लोग मौजूद रहते हैं।
  • तो भीड़ ने पुलिस को सूचना दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और पड़ताल करने लगी।
  • पुलिस ने इसका पता नहीं लगा पाया।
  • पुलिस ने अस्पताल में जाकर पूछताछ की।
  • चूंकि महिला ने शव अपने भाई को दिया था इसलिए उसने भी अपना बच्चा होने से इंकार कर दिया।
  • इस दौरान उसका भाई वहां आया लेकिन भीड़ इकठ्ठा देख वह डर के मारे भाग गया।
  • बाद में पहचान होने पर उसने अपनी गलती मानते हुए शव लिया और घर चला गया।

ये भी पढ़ें- हाइवे पर गैंगरेप और मर्डर केस में महिला ने किया बड़ा खुलासा!

रोज 600 मरीज पहुंचते हैं अस्पताल

  • केजीएमयू के प्रवक्ता ने बताया कि क्वीन मेरी में रोजाना 600 मरीज दिखाने के लिए आते हैं।
  • अगर लापरवाही होती तो कोई अस्पताल में दिखाने नहीं आता।
  • उन्होंने बताया कि मुख्य गेट पर सुरक्षा गार्ड के अलावा भारी मात्रा में तीमारदार भी रहते हैं।
  • जहां तीमारदार भी चेकिंग के बाद अंदर जा पाते हैं।
  • ऐसे में आवारा कुत्ते का जाना संभव नहीं है।
  • उन्होंने कहा कि अख़बारों में अस्पताल से शव उठाकर ले आने और नोचने की खबरें प्रकाशित हुईं जबकि बच्चे के शव पर एक खरोंच तक नहीं थी।

ये भी पढ़ें- केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप!

अगले पेज पर देखें वीडियो-

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

यहां सुने पीआरओ की बाइट

https://youtu.be/UKUFjlJX18o

 

[/nextpage]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें