मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहाँ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस में भ्रष्टाचार की विषबेल दिनों दिन पनप रही है. पुलिस का एक ऐसा ही वायरल कारनामा आज जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल मथुरा के थाना गोवर्धन में तैनात एक दारोगा का फोन पर रिश्वत मांगने का आॅडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यही आॅडियो आज जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है.

एक्सीडेंट में शामिल टेम्पो को छोड़ने केनाम पर मांगे 10 हजार रूपये-

https://youtu.be/zSv5b7FCVjI

  • मथुरा के गोवर्धन थाने में तैनात दारोगा नीतू सिंह का पैसे मांगते ऑडियो वायरल हुआ है.
  • जिसमें एक्सीडेंट में शामिल टेम्पो को छोड़ने के नाम पर चालक से 10 हजार रूपये मांगे जा रहे हैं
  • साथ ही ऑडियो में थाने में तैनात मुंशी को भी 5 हजार रूपये देने की बात कही गई है.
  • इस ऑडियो से साफ़ पता चलता है कि मुख्यमंत्री योगी के आदेश को यूपी पुलिस ठेंगा दिखा रही है.

ये है पूरा मामला-

  • मथुरा के थाना गोवर्धन में तैनात एक दारोगा की कारगुजारी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
  • वायरल आॅडियो को लेकर जनता में चर्चा है कि योगी सरकार में भी पुुलिस नहीं सुधर रही है.
  • इस आॅडियो में थाना गोवर्धन में तैनात नीतू सिंह दारोगा द्वारा फरियादी के थाने में खड़े वाहन को छोडने के एवज में पांच हजार रूपये की मांग की गयी है.
  • ऐसे में फरियादी ने जब गरीबी का हवाला दिया तो दारोगा जी ने खर्चा बढ़ाकर दस हजार रूपये बता दिया.
ये भी पढ़ें : एसिड अटैक: अवैध तेजाब विक्रेताओं पर चला बरेली पुलिस का डंडा
  • वायरल आॅडियो में फरियादी ने फिर से गिड़गिड़ाया कि दारोगा जी तुम मरवा ही दोगे क्या,
  • इतने पैसे की व्यवस्था नहीं है मुंशियों को भी देना पड़ेगा.
  • इस बात पर दारोगा ने कहा कि पाॅच सौ रूपये एक दीवान को देने पड़ेंगे बस.
  • फरियादी ने दारोगा से पूछा कि आप तो नहीं लोगे कुछ,
  • दरोगा ने साफ लहजे कह दिया कि मैं लूंगा पाॅच हजार रूपये.
  • फरियादी के असमर्थता जताने पर कहा कि मैं भूखा मर जाऊं मेरे भी बालक बच्चे है.
  • बहरहाल सोशल मीडिया के तमाम ग्रुपों में वायरल इस ऑडियो से जहाँ दारोगा जी की इस करतूर सामने आई है.
  • वहीँ लोगों को योगी सरकार में पुलिस कितनी ईमानदारी व भ्रष्टाचार मुक्त कार्य रही है इसका भी पता चल गया है.
ये भी पढ़ें : बागपत में नाव पलटने से 22 की मौत, सड़कों पर उपद्रव कर रहे ग्रामीण

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें