उत्तर प्रदेश में विकास का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है. ऐसे में आज कल विकास का मुद्दा ही चुनाव का अहम मुद्दा बना हुआ है. ऐसे में आज आस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त हरिन्दर सिध्दू ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के दौरान राज्यपाल ने कहा कि निवेश के क्षेत्र में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच अच्छे और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण हो सकता है जो दोनों देश की जनता के हित में होगा. आस्ट्रेलिया एवं भारत के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, अवस्थापना विकास, निर्माण, सौर ऊर्जा, शिक्षा, कौशल विकास व अन्य क्षेत्रों में निवेश की अच्छी संभावनाएं हैं.

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मिल सकता है लाभ

  • आस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त ने आज राज्यपाल राम नाईक से मुलाक़ात की.
  • मुलाक़ात के दौरान उत्तर प्रदेश के विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई.
  • भारत और आस्ट्रेलिया में अनेक विख्यात उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान हैं.
  • ऐसे में विश्वविद्यालयों के बीच समझौता ज्ञापन से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है.
  • उच्चायुक्त हरिन्दर सिध्दू ने विश्वास जताते हुए कहा कि आपसी सहयोग के माध्यम से दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे.

उत्तर प्रदेश में विकास की असीम संभावनाएं राज्यपाल

  • चर्चा के दौरान राज्यपाल नाईक ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का बड़ा राज्य है.
  • यहाँ की जमीन उपजाऊ है तथा सिंचाई के भी प्रचुर साधन हैं.
  • राज्यपाल ने ये भी कहा की कृषि यहाँ का मुख्य व्यवसाय है.
  • खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में विकास की असीम संभावनाएं है.
  • साथ ही प्रदेश में फल एवं सब्जियों का उत्पादन भी अच्छी मात्रा में होता है
  • इस दृष्टि से खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में भी बहुत कुछ किया जा सकता है.
  • साथ ही प्रदेश में ज्यादातर लघु एवं सीमान्त किसान हैं, जिनके हित को ध्यान में रखते हुए एक नयी कार्य योजना तैयार की जा सकती है.
  • राज्यपाल ने ये भी कहा की उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय पर्यटन के अनेक स्थल हैं.
  • जिससे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है.
  • उन्होंने कहा कि जो भी विदेशी मेहमान भारत आता है वह पर्यटन की दृष्टि से आगरा का ताजमहल, बनारस के घाट, लखनऊ की ऐतिहासिक ईमारतें व इलाहाबाद का संगम देखने अवश्य जाता है.

शिक्षा, स्वास्थ, डेयरी, जल प्रबंधन एवं कृषि पर हुई विशेष रूप से चर्चा

  • आस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त के साथ राज्यपाल ने शिक्षा, स्वास्थ, डेयरी, जल प्रबंधन एवं कृषि के क्षेत्र से संबंधित विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की.
  • चर्चा के दौरान हरिन्दर सिध्दू ने कहा कि आस्ट्रेलिया भारत से आर्थिक एवं व्यापारिक संबंध बढ़ाना चाहता है.
  • भारत में शिक्षा, कृषि, जल प्रबंधन के क्षेत्र में भी आस्ट्रेलिया सहयोग करेगा.
  • हरिन्दर सिध्दू  ने बताया कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भारतीय रही है तथा उन्हें भारत से विशेष लगाव.
  • उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया उत्तर प्रदेश के विकास में सहभाग करना चाहता है.
  • चर्चा के बाद राज्यपाल ने हरिन्दर सिध्दू को पुस्तक ‘उत्तर प्रदेश राजभवन के पक्षी‘ तथा ‘ट्रीज आफ उत्तर प्रदेश’ की प्रतियाँ भेंट की.

ये भी पढ़ें :लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर 74 प्रत्याशियों ने किया नामांकन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें