उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में राजनैतिक दलों का अपराधियों और करोड़पतियों से प्रेम कम राजनैतिक दलों ने आपराधिक रिकार्ड रखने वाले प्रत्याशियों को टिकट दिया है।

  • छठे चरण में विभिन्न राजनैतिक दलों से 20 फीसदी अपराधी तो 25 फीसदी करोड़पतियों को चुनाव मैदान में उतारा है।
  • अब तक हुए पांच चरणों के चुनावों का औसत खासा ज्यादा है।
  • अपराधियों को टिकट देने के मामले में इस चरण में बसपा 49 फीसदी के साथ सबसे आगे है जबकि भाजपा 40 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है।
  • छठे चरण में 28 फीसदी दागी सपा के टिकट से तो 20 फीसदी कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं।

बसपा 41 फीसदी अपराधियों को दिया टिकट

  • उतर विधनासभा के छठे चरण के प्रत्याशियों के आपराधिक, आर्थिक व शैक्षणिक रिकार्ड की विस्तृत समीक्षा प्रदेश के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) व यूपी इलेक्शन वॉच ने जो रिपोर्ट जारी की है।
  • उसके मुताबिक बड़े पैमाने पर बाहुबली व धनबली चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।
  • एडीआर ने छठे चरण में नामांकन करने वाले सभी 635 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करते समय दिए गए शपथपत्रों के आकलन के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है।
  • एडीआर की रिपोर्ट जारी करते हुए प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य डॉ. अजय प्रकाश व समन्वयक अनिल शर्मा ने बताया कि गंभीर अपराधियों को टिकट देने के मामले में बसपा 41 फीसदी के साथ सबसे आगे है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें