लखनऊ की मशहूर कलाकारा बेगम अख्तर की शागिर्द जरीना बेगम को रेड एफएम के आरजे टुच्चा एवं मीडिया पार्टनर Uttarpradesh.org ने उनके परिवार के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए मदद की। जिसमें उन्हें आज 1,21,823 रुपये का चेक प्रदान किया गया। बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन बीकेटी स्थित बी एन कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एवं टेक्नोलाॅजी के प्रांगण में किया गया था। वहीं कालेज चेयरमैन महेष सिंह पटेल द्वारा ही जरीना बेगम के परिवार को ई-रिक्षा प्रदान की गई। इस दौरान जरीना बेगम के बेटे अयूब ने तबले पर परफामेंस भी दिया। लखनऊ की फनकारा जिन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी लखनऊ की विरासत को संभाल के रखा है उनके दर्द को देखकर हर किसी के आंसू छलक आये। जब उनके परिवार को यह चेक प्रदान किया गया तो उनके बेटा और बेटी की आँखों से ख़ुशी के आंसू छलक पड़े।

बता दें कि क्राउडफंडिंग के जरिये उनके लड़के के लिए एक ई-रिक्शा उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए #अवध_की_आखिरी_आवाज नाम से मुहिम चलाया गया। जिसमें लखनऊ के लोगों ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया।

परिवार के लोगों ने जताया आभार

जरीना बेगम के परिवार के लोगों ने रेड एफ के इस मुहिम को चलाने पर आभार जताया। कहा कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी कोई मदद करेगा। रेड एफ एम के आगे आने से परिवार की माली हालत ठीक होगी। हम उम्मीद करते हैं कि जरीना बेगम एक बार फिर ठीक होकर हमारे बीच गाएंगी। इस दौरान आरजे टुच्चा तुषार ने कहा कि यदि जरीन बेगम को फिर किसी चीज जैसे खून आदि की जरूरत पड़ेगी तो लखनऊ उनकी मदद के लिए आगे जरूर आएगा।

#Awadh_Ki_Akhiri_Awaz: Check handed to Begum Zarine 11

राजशेखर ने अपने बच्चों के नाम पर किया योगदान

लखनऊ के पूर्व जिला अधिकारी आइएएस राजशेखर ने दस हजार रूपये जरीना बेगम के परिवार के लिए डोनेट करते हुए कहा है कि हम एक परिवार के रूप में इस मानवतावादी और सामाजिक कारण के लिए रेड एफएम और अन्य प्रचारकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हैं। हम अपने बच्चों आर्यन और आराध्या के नाम पर इस छोटी सी राशि का योगदान दे रहे हैं, ताकि उन्हें यह महसूस किया जा सके कि उनका यह छोटा योगदान गरीबों की मदद करने और सामाजिक और मानवीय कारणों के समर्थन को मजबूत बनाने में काफी मदद करेगा। हम इस महान कार्य के लिए सभी टीम के सदस्यों और अन्य योगदानकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं।

बेगम अख्तर की शागिर्द रह चुकी हैं जरीना बेगम

लखनऊ की मशहूर फनकारा और बेगम अख्तर की शागिर्द रह चुकी जरीना बेगम जिनकी आवाज लखनऊ के शाही दरबारों में गूंजती थी, 87 साल की जरीना बेगम की बस एक ही ख्वाहिश थी कि जो दिक्कतें उन्होंने अपनी जिन्दगी में देखी है वो सब उनका बेटा और बेटी न देखें। जरीना बेगम बस यही चाहती हैं कि उनके बेटे के लिए एक ई-रिक्शा मिल जाये जिससे उनका परिवार किसी का मोहताज न रहे। जिसके बाद रेड एफएम के रेडियो जाॅकी टुच्चा तुषार ने एक मुहीम #अवध_की_आखिरी_आवाज़ चलाकर क्राउडफंडिंग के जरिये उनकी मदद की।

ये भी पढ़ेंः भाजपा के हिमायती़ हैं उन्नाव गैंगरेप के आरोपीः राज बब्बर

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में पूर्व सांसद समेत कई लोग होंगे भाजपा में शामिल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें