ये भी पढ़े : कैफियत रेल हादसा: ‘प्रभु’, अब रहम करो!

जिलाअधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग समय-समय पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु अभियान चलाता है। जिसमें नये मतदाताओ के नाम जोड़ने से लेकर मतदाता सूची मे कोई गड़बडी हो तो उसे संशोधित करने के साथ मृतक व्यक्तियों के नाम को हटाया जाता है। वर्तमान में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है आप सभी अपने क्षेत्र के बी0एल0ओ0 से मिलकर अपना, अपने परिवार तथा आस-पास का नाम अंकित करायें।

ये भी पढ़ें : कब्रिस्तान घोटाला: मुख्य सचिव ने मांगी रिपोर्ट!

इस अवसर पर पहली बार बने मतदाता शगुफ्ता अंसारी, जैनब जमीमा, असद अंसारी, गौरी मिश्रा, शुभम, सौरभ पाल, मो0 शमीर, मृदुक कुमार, मो0 हातिब, अभय राव, विशाल, सायना बानो, मुसीद कुरैशी एवं सना बानो को मतदाता पहचान पत्र कार्ड वितरित किया गया है, सभी तहसीलो में उप जिलाधिकारी द्वारा भी नये बने मतदाताओ को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें : कब्रिस्तान घोटाले की जाँच से अधिकारी ने क्यों किया किनारा?

इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 अयोध्या विधानसभा की अलकारानी, मो0 तनवीर, श्रीमती उषादेवी, जरीला बेगम व गोसाईगंज की सविता को जिलाधिकारी ने बैच, डायरी कलम व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। उपरोक्त के अतिरिक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभाग करने वाले छात्र, छात्राओ को भी सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति-पत्र दिया। कार्यक्रम के पश्चात् विभिन्न स्कूल की छात्र, छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें