Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

‘जागो रे जागो देश के मतदाता‘ राग के साथ शुरू हुआ मतदाता जागरूकता अभियान

प्रदेश के फैजाबाद जिले में आज मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रागंण मे जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने छात्र/छात्राओ तथा मतदाता को शपथ दिलाई ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें, तथा स्वतन्त्र,  निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, सामुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।      

जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘हमारा भारत देश विश्व में तभी शक्तिशाली देश बन सकता है जब हम सभी एकजुट होकर लोकतंत्र को मजबूत करते हुए अच्छी सरकार का चुनाव करें। लोकतंत्र को मजबूत करने व सही सरकार के चुनाव हेतु जरूरी है अधिक से अधिक मतदान, और अधिक से अधिक मतदान के लिए आवश्यक है मतदाता सूची में आपका नाम होना।

आगे पढ़ें इस बार कौन-कौन बना नया मतदाता…

ये भी पढ़े : कैफियत रेल हादसा: ‘प्रभु’, अब रहम करो!

जिलाअधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग समय-समय पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु अभियान चलाता है। जिसमें नये मतदाताओ के नाम जोड़ने से लेकर मतदाता सूची मे कोई गड़बडी हो तो उसे संशोधित करने के साथ मृतक व्यक्तियों के नाम को हटाया जाता है। वर्तमान में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है आप सभी अपने क्षेत्र के बी0एल0ओ0 से मिलकर अपना, अपने परिवार तथा आस-पास का नाम अंकित करायें।

ये भी पढ़ें : कब्रिस्तान घोटाला: मुख्य सचिव ने मांगी रिपोर्ट!

इस अवसर पर पहली बार बने मतदाता शगुफ्ता अंसारी, जैनब जमीमा, असद अंसारी, गौरी मिश्रा, शुभम, सौरभ पाल, मो0 शमीर, मृदुक कुमार, मो0 हातिब, अभय राव, विशाल, सायना बानो, मुसीद कुरैशी एवं सना बानो को मतदाता पहचान पत्र कार्ड वितरित किया गया है, सभी तहसीलो में उप जिलाधिकारी द्वारा भी नये बने मतदाताओ को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें : कब्रिस्तान घोटाले की जाँच से अधिकारी ने क्यों किया किनारा?

इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 अयोध्या विधानसभा की अलकारानी, मो0 तनवीर, श्रीमती उषादेवी, जरीला बेगम व गोसाईगंज की सविता को जिलाधिकारी ने बैच, डायरी कलम व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। उपरोक्त के अतिरिक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभाग करने वाले छात्र, छात्राओ को भी सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति-पत्र दिया। कार्यक्रम के पश्चात् विभिन्न स्कूल की छात्र, छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

Related posts

मिड-डे-मील के भरोसे ज़िन्दा हैं ये मासूम

Ishaat zaidi
8 years ago

शहीद भगत सिंह, आजाद,  राजगुरु व कारगिल के शहीदों के नाम से आयोजित किया जा रहा शिविर

UPORG DESK 1
6 years ago

तहसील सभागार में ग्राम प्रधान पद की पुनः हो रही है मतगणना-विस्तृत रिपोर्ट

Desk
2 years ago
Exit mobile version