निगरानी समिति की बैठक में कोरोना से जागरूकता पर बल दिया.

अमेठी:

जिले के मुसाफिरखाना ब्लॉक के ग्राम सभा गाजनपुर में रविवार को कोरोना निगरानी समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट विद्या रत्न मिश्र और ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने ग्राम सभा गाजनपुर में समिति के जिम्मेदार सदस्यों को इस महामारी के बचाव कार्य में उनके अहम कर्तव्यों को बताया। जिससे बाहर से आ रहे प्रवासियों को स्वास्थ्य परीक्षण व उनको क्वारंटीन किस प्रकार किया जाए। जिससे कोरोना को उनके घर परिवार व मोहल्लों से लेकर गांव में फैलने से रोका जाए। बैठक में समिति के सदस्यों से लेकर गांव के जिम्मेदार लोगो को बुलाया गया था।जिन्हें जागरूक करते हुए ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि आपके एक प्रयास से गांव में कोरोना फैलने से रोका जा सकता है।ग्राम सभा में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी करें।जो भी प्रवासी व्यक्ति आपके गली मोहल्ले में बाहर से लौट कर आ रहे हैं।उन्होंने निगरानी समिति से घर-घर सर्वे कार्य करने को कहा और जो संदिग्ध मिले उन्हें जांच के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ उचित क्वारंटीन कराएं।

Report : Ram

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें