राजधानी में एनेक्सी के ठीक सामने सरकारी आवास निगम एवं वित्त निगम इम्पलाइज यूनियन ने सैलरी न मिलने को लेकर प्रदर्शन किया. चूँकि एनेक्सी में सीएम का कार्यक्रम था इस कारण पुलिसकर्मी आसपास तैनात थे.

विभाग में घोटाले का आरोप:

वहीँ विभाग के अधिकारियों ने गेट पर ताला जड़ रखा है. ताला खुलने के बाद पुलिस जब अन्दर पहुंची तब कुछ अराजकतत्वों को पुलिस ने मौके से उठाया. इस कारण अधिकारी और पुलिस में बहस भी हुई. विभाग के अधिकारी उन लोगों को अपना आदमी बता रहे थे.

प्रदर्शन की भनक पर टीम पहुंची तब उन्होंने यूनियन के लोगों से बात की. यूनियन के लोगों ने विभाग पर घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि विभाग से सैलरी नहीं मिल रही है. सैलरी की मांग को लेकर हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

नशे की हालत में पाए गए कर्मचारी:

  • वहीँ आवास विकास के कार्यालय के गेस्ट हॉउस में नशे की हालत में कर्मचारी मिले.
  • सहकारी आवास निर्मण वित्त निगम कार्यालय में कर्मचारी नशे की हालत में पाए गए.
  • सी ओ हज़रत गंज ने छापा मारकर सभी को पकड़ लिया.
  • जिसके बाद दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस होती रही.
  • हिरासत में लिए गए अराजक तत्वों को सरकारी आवास निगम एवं वित्त निगम ने अपना आदमी बताया.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें