अयोध्या:- राम पथ निर्माण के लिए जमीन के अधिग्रहण का मामला- एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने किया स्पष्ट।

व्यापारी ना हो कंफ्यूज।सहादतगंज से नया घाट तक केवल 20 मीटर सड़क हो रही चौड़ी, 20 मीटर ही किया जाएगा अधिग्रहण।पहले प्रस्तावित 24 मीटर का था लेकिन अब केवल 20 मीटर की जद में आने वाली ही भवन, दुकानों व जमीनों का होगा अधिग्रहण।

मुआवजे को लेकर एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने किया स्पष्ट। सर्किल रेट तय है।जमीन का 2 गुना और भवन का 1 गुना होगा मूल्यांकन।

नजूल भूमि को लेकर भी एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने दिया स्पष्टीकरण।

नजूल की भूमि सरकार के स्वामित्व की।केवल भवन का ही मिलेगा मुआवजा।

जमीन नजूल की जिनकी फ्रीहोल्ड है उन्हें जमीन और भवन दोनों का मिलेगा मुआवजा।

नजूल जमीन की पट्टा सुदा जमीन, पट्टा सुदा जमीन में पट्टा अवधि के अंदर, पट्टा सुदा जमीन पर भी केवल भवन का ही मिलेगा मुआवजा। कंस्ट्रक्शन कास्ट के आधार पर भवन का मिलेगा मुआवजा=अमित सिंह एडीएम प्रशासन

सहादतगंज से नया घाट तक लगभग 13 किलोमीटर सड़क का हो रहा है चौड़ीकरण। नाम रखा गया है राम पथ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें