अयोध्या:-अग्निपथ और राहुल से पूछताछ को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन ।

केन्द्र सरकार द्वारा लायी गयी अग्निपथ योजना को लेकर जहाँ एक तरफ़ युवाओं में रोष हैं, वहीं दूसरी तरफ़ इसको लेकर राजनीतिक दलों ने भी युवाओं का समर्थन करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली में जहाँ सत्याग्रह शुरू किया है, वहीं देशभर में कांग्रेसियों ने भी प्रदर्शन किया। जिले के विकासखंड अमानीगंज में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तेजबली पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को ईडी द्वारा जानबूझकर परेशान किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर खंडविकास अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि राहुल गांधी से लगातार तीन दिनों तक ईडी पूछताछ कर चुकी है और आज चौथे दिन भी सम्मन भेजा है। जिससे कांग्रेसियों में भारी रोष है। इस मौके पर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष शिवपूजन पाण्डेय ने कहा कि राहुल गांधी लगातार जनहित के मुद्दे पर मोदी सरकार से सवाल पूंछ रहे हैं जिसकी वजह से तानाशाह सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए बेवजह ईडी का इस्तेमाल कर रही है, तो वहीं अग्निपथ योजना के विरोध में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ल ने कहा कि सरकार को अग्निपथ योजना वापस लेना चाहिए, देश का युवा सेना में जाकर माँ भारती की सेवा करना चाहता है न कि भाजपा कार्यालय का चौकीदार बनना चाहता है|
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा है भारतीय सेना के साथ विश्वासघात ।
इस अवसर पर अम्बरीष पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय,विजय पाण्डेय, दिनेश शुक्ला,राहुल तिवारी,कृष्ण देव शर्मा,जग प्रसाद कोरी,जेबी सिंह, साधुराम मौर्या,असगर अली,लल्लन दूबे,विकास सिंह, महिपाल सिंह, महेश सिंह,सुभाष तिवारी, संदीप मिश्र , शैलेशपांडे,शिवचंद्र तिवारी,सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Report – Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें