अयोध्या :कायाकल्प योजना के तहत अयोध्या जिला अस्पताल का आज वर्चुअल रूप से वार्षिक निरीक्षण किया गया।

कोरोना काल को देखते हुए प्रयागराज वा कन्नौज के तीन सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने अयोध्या जिला अस्पताल का वार्षिक निरीक्षण किया।

इस दौरान अयोध्या जिला अस्पताल की टीम ने मोबाइल से वर्चुअल रूप से वार्ड की साफ-सफाई सोशल डिस्टेंसिंग हाथ की धुलाई समेत अन्य व्यवस्थाएं वर्चुअल रूप से दिखाई।

कायाकल्प योजना के तहत प्रतिवर्ष जिला अस्पताल का निरीक्षण होता है उसी कड़ी में आज 3 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने वर्चुअल रुप से जिला का निरीक्षण किया।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत डॉक्टरों की टीम उन्हें पॉइंट एलाट करती हैं।

पॉइंट के आधार पर उन्हें अवार्ड दिया जाता है।पिछले साल जिला अस्पताल को 3 लाख रुपये का एवार्ड मिला था और इस वर्ष व्यवस्थाएं और अच्छी हैं इसलिए 10 लाख रुपए का अवार्ड मिलने की उम्मीद है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें