राम नगरी अयोध्या में भी कोरोना संकटकाल के दौर में अब कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा
अयोध्या ।
राम नगरी अयोध्या में भी कोरोना संकटकाल के दौर में अब कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा,उनकी दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करने का जिम्मा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व सेवा भारती ने उठाया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व सेवा भारती की ओर से किये गये निःशुल्क भोजन प्रसाद वितरण का शुभारंभ जिला चिकित्सय के पास किया गया है, जिसका संचालन दो पालियों में किया जा रहा है। भोजन वितरण का संचालन कर रहे लोगों ने बताया कि दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक व शाम 6 बजे से 8 बजे तक प्रतिदिन चार घंटे तक चलेगा। संचालन कर्ता ने बताया की जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक यह व्यवस्था जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिये साफ-सफाई का ध्यान रखते हुये मास्क का उपयोग करें व दो गज़ की दूरी का पालन करें।
Report : Vinod
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें