अयोध्या पुलिस ने लूट व बाइक चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

अयोध्या जनपद की कोतवाली नगर पुलिस ने लूट व बाइक चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शहर के जीआईसी तिराहे से गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की 5 मोटरसाइकिल व लूट के 12 हज़ार रुपये बरामद हुए हैं।एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को नाका बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच से 20 हज़ार रुपये निकाल कर एक महिला अपने घर जा रही थी तभी रास्ते मे वे रुपए लूट लिए गए थे। इसका मुकदमा पंजीकृत हुआ था।कोतवाली नगर की टीम गठित करके इसके खुलासे की लगाई गई थी जिसके उपरांत कोतवाली नगर पुलिस को सफलता मिली और जीआईसी तिराहे के पास से दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है।गिरफ्तार किए गए लुटेरे जनपद के थाना रौनाही व पूराकलंदर क्षेत्र के हैं।

Report – Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें