छोटी दिवाली के मौके पर अयोध्या त्रेतायुग के बाद शायद ये पहली भव्य दिवाली देखेगी, अयोध्या की इस भव्य दिवाली को लेकर अयोध्यावासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पूरे अयोध्या में छोटी दिवाली पर होने वाले दीपोत्सव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की गयी हैं, ज्ञात हो कि, अयोध्या में दीपोत्सव की सभी तैयारियों(ayodhya prepared) को मंगलवार की शाम तक खत्म किया जा चुका है।

दिव्य दिवाली के अयोध्या पूरी तरह से तैयार(ayodhya prepared):

  • प्रभु राम की नगरी लम्बे अरसे के इंतजार के बाद दिव्य दिवाली के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।
  • मंगलवार की शाम को ही दिव्य दिवाली और दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया था।

  • गौरतलब है कि, अयोध्या में सरयू तट पर 1,71,000 दियों का दीपोत्सव मनाया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
  • साथ ही सूबे के राज्यपाल राम नाईक, योगी सरकार के कई मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

बच्चों के हाथ से प्रज्ज्वलित होंगे दिये(ayodhya prepared):

  • अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान करीब 1 लाख 71 हजार दिए जलाये जायेंगे।
  • दीपोत्सव कार्यक्रम में जिले के स्कूली बच्चे, जिनमें स्काउट आदि भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: वीडियो: जब शहीदों को याद कर रो पड़े CM योगी आदित्यनाथ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें