Ayodhya- बैगन पर लिखा राम लोग कर रहे हैं पूजा ।

राम नगरी अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर तहसील के पछियाना गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर के पास बागवानी में कुछ सब्जी खेती कर रखी है जिसमें एक पेड़ बैगन का भी है। बैगन में राम लिखा देखकर लोग अचरज कर रहे हैं। बागवानी करने वाले डॉक्टर राम प्रताप सिंह एक बैगन को तोड़कर अपने पूजा स्थल पर रहकर उसकी पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है जबकि दूसरा बैगन अभी भी पेड़ में लगा हुआ है।मामला थाना हैदरगंज के जाना बाजार के पछियाना गांव का है। जहां पर डॉक्टर राम प्रताप सिंह अपने घर के पास में छोटी सी जमीन पर बागवानी कर रखी है जिसमें और सब्जियों के अलावा बैगन के पौधे भी लगाए हैं जिसमें केवल दो बैगन के फल लगे थे। पहले एक पर राम का नाम देखकर लोग अचरज करने लगे और उसे तोड़कर पूजा स्थल पर रख दिया गया। चार-पांच दिन बाद दूसरे बैगन में भी राम नाम दिखाई पड़ा। फिलहाल उस बैगन को अभी तोड़ा नहीं गया है लेकिन क्षेत्र में चर्चा का विषय जरूर बन गया है।क्या वाकई में यह चमत्कार है या फिर बैगन से छेड़छाड़ करते हुए उसको किसी चीज से खुरचा गया है। फिलहाल चैनल इसकी पुष्टि नहीं करता। ना ही धर्म के नाम पर आडंबर फैलाता है लेकिन इतना जरूर है कि जिस बैगन पर राम नाम लिखा दिखाई पड़ रहा है लोग उसे देखने के लिए वहां पहुंचने लगे हैं। यही नहीं बागवानी का मालिक डॉक्टर राम प्रताप सिंह उस बैगन को तोड़कर अपने पूजा स्थल पर रखकर उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। धीरे धीरे बैगन को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गया है।

Report – Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें