Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अयोध्या : श्री राम मंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई का नियमित कार्य 15 अक्टूबर के बाद,

अयोध्या। यूपी अयोध्या में मंदिर की नींव खुदाई के लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा। दरहसल राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के साथ एल एंड टी के अधिकारियों ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ एक इनफॉर्मल मीटिंग की, मीटिंग के बाद राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने जानकारी दी। जहा उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई का नियमित कार्य 15 अक्टूबर के बाद ही सम्भव है हलाकि अभी सिर्फ टेस्ट पाइलिंग ही होगी।

टेस्टिंग के लिए आईआईटी चेन्नई कर रहा काम।

जिसके लिए कानपुर से आई रिग मशीन से 1मीटर चौड़ा और 100 फ़ीट गहरा खम्भा टेस्टिंग के लिए बनाएं जाएगे, इसके बाद एक महीने में टेस्ट रिपोर्ट आएगी,जहा 1200 खंम्भो की खुदाई होगी साथ नींव भरने का कार्य होगा जिसके लिए अभी और मशीने राम जन्मभूमि परिसर पहुचेंगी।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आईआईटी चेन्नई टेस्टिंग का काम कर रहा,कितनी गिट्टी ,कितनी सीमेंट लगेगी उसपर होमवर्क हो रहा , 39 माह में मंदिर का निर्माण होगा , राम घाट से एक बार मे पत्थरो की शिफ्टिंग होगी।

राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए पत्थरो के रोक पर बोले चम्पत रॉय, सुरक्षा पर भी हुई चर्चा

इसी बीच परिसर की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई।नृपेंद्र मिश्र ने परिसर की ग्राउंड हालात को जाना। वही बंशी पहाड़ पुर से आने वाले पिंक स्टोन पत्थरो पर राजस्थान सरकार की रोक पर चम्पत राय बताया कि यह सिर्फ अखबार की खबर है। बैरहाल वसुंधरा राजे सरकार में भी यही खबर आई थी।इसमे कितनी सच्चाई है वो तो समय बताएगा। वही बैठक में निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय,ट्रस्टी अनिल मिश्र ,एडीजी सुरक्षा बीके सिंह,कमिश्नर एमपी अग्रवाल,जिलाधिकारी अनुज झा, लार्सन एंड टुब्रो के अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Related posts

लोनी में 24 वर्षीय महिला ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को लगाई आग, अपने मायके में लगाई आग, अभी 2 माह पूर्व ही हुई थी शादी, पुलिस मौके पर.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

बुलंदशहर से गिरफ्तार दाऊद के गुर्गे की पत्नी ने कहा, घर से दवा लेने निकला था सलीम

Shashank
6 years ago

सूबे के शहर मेरठ से उठी तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को ‘भारत रत्न’ देने की मांग!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version