Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विहिप की धर्मसभा में साधु के भेष में घुस सकते हैं ‘आतंकी’, सुरक्षा बढ़ाई गई

अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस की तरफ से रविवार को आयोजित धर्मसभा के दौरान साधु के भेष में आतंकी हमला कर सकते हैं। खुफिया ब्यूरो (आईबी) से मिले इनपुट के बाद यूपी पुलिस ने अयोध्या शहर की सुरक्षा अचानक और बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ डीजीपी हेडक्वार्टर से एक एडीजी पुलिस, एक डीआईजी, तीन एसएसपी, 10 एएसपी, 21 डीएसपी, 160 इंस्पेक्टर,700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसपी, पांच कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो की तैनाती अयोध्या में की गई है. साथ ही, ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। यूपी सरकार ने शनिवार को तीन आईपीएस अधिकारियों को अयोध्या भेजा था। डीजीपी के मुताबिक एटीएस की इंटेलिजेंस टीम कर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई है।

बता दें कि विहिप के इस कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। विहिप की तरफ से साफ किया गया है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर यह आखिरी धर्मसभा है। इस धर्मसभा की तैयारी के लिए विहिप की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पूरे देश के रामभक्त इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।वहीं, कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्‍या में घुड़सवार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। अयोध्‍या में धारा 144 लगाई जा चुकी है और स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। शहर की करीब 50 स्‍कूलों में सुरक्षाबलों के कैंप लगाए गए हैं। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अयोध्या को आठ जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है। हर जोन व सेक्टर में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की तैनाती की जा रही है। बता दें कि आज विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस की तरफ से अयोध्या में धर्मसभा का आयोजन किया गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

अनियंत्रित बाइक ने महिला को मारी टक्कर, गंभीर!

Sudhir Kumar
7 years ago

ग़ाज़ियाबाद – घर मे घुस कर बदमाशों ने की लूटपाट.

kumar Rahul
7 years ago

मथुरा- बारात में आए व्यक्ति की दुल्हन के परिजनों ने की हत्या

Desk
2 years ago
Exit mobile version