अयोध्या:- आज स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई।

अयोध्या जनपद में भी आज स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई। मुमताज नगर के कमपोजिट विद्यालय में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन करने का लक्ष्य रखा गया।कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के बाद अधिकारियों और नेताओं ने बच्चों के साथ लंच भी किया और उनकी हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में मौजूद कमिश्नर नवदीप रिणवा ने बताया कि आज जनपद में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई है अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है।बच्चों के साथ लंच करने वालों में बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान,रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह,महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,कमिश्नर नवदीप रिणवा,डीएम नीतीश कुमार सीडीओ अनीता यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Report – Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें