Ayodhya DM ने महिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लाण्ट व पाइप लाइन का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने जिला महिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लाण्ट व पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति वाले वार्डों/शैय्याओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर चिकित्सालय के तीन वार्डों में कुल 70 शैय्याओं तक ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य पूर्ण पाया। इसमें बच्चों के इलाज हेतु चयनित 30 शैय्या के पी0आई0सी0यू0 वार्ड में उपलब्ध चिकित्सीय सुबिधाओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर जिलाधिकारी में ऑक्सीजन आपूर्ति संबंधी तीनों वार्डों में प्रत्येक शैय्या पर आवश्यकतानुसार चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता एवं स्थापना सुनिश्चित करते हुए सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में 21 जून 2021 से ही 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है।
उन्होंने कहा कि जनपद में विगत दो दिनों से कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिसके दृष्टिगत भी तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0के0 सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर0पी0 वर्मा सहित संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

Report- Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें