अयोध्या की समाज सेविका अर्चना तिवारी अपने पति व बच्चों के साथ शहर के गांधी पार्क में धरने पर बैठी है।
आज धरने के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी ने धरने का समर्थन किया है।
गांधी पार्क पहुंचे सपा नेता व पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने कहा कि कुछ दिन पूर्व अयोध्या धाम में 5 साल की मासूम के साथ हैवानियत हुई थी जिसे न्याय दिलाने के लिए समाज सेविका अर्चना तिवारी ने शहर में मार्च निकाला था और इस मार्च को पुलिस प्रशासन को नागवार गुजरा और अर्चना तिवारी के घर पर पुलिस ने छापा मारा और उसके साथ बदतमीजी की।अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया जिसके विरोध में समाजसेवी अर्चना तिवारी अपने परिवार के साथ धरने पर बैठी है। पवन पांडे ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।इसके अलावा अभी तक उस मासूम बच्ची के परिवार को मुआवजा नहीं मिला है और ना ही उसका उचित उपचार हो रहा है।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए और बच्ची का उचित उपचार होना चाहिए।
Report – Vinod
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें