स्वस्थ्य विभाग ने अपने अभियान के तहत 16 स्थानों की जांच की। जिनमें से 11 जगहों पर टीम को डेंगू का लार्वा मिला। लाख जतन के बाद भी राजधानी के लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं।हर दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है जिसमे उन्हें विभिन्न जगहों पर डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं।बावजूद इसके न तो अस्पताल और न ही स्कूल प्रशासन इस मामले में गंभीरता दिखा रहा है। इन सभी को 24 घंटे में सफाई का नोटिस दिया गया है।

ये भी पढ़ें : राजधानी में डेंगू के 40, चिकनगुनिया के 50 नए मरीज!

एक और मरीज में डेंगू की पुष्टि

  • आदिल नगर के रहने वाले 16 वर्षीय कमरुल इस्लाम को डेंगू होने की पुष्टि हुई है।
  • कमरुल को बीती 30 जून से बुखार आ रहा है। चिकित्सक को दिखाने पर आराम तो मिला था.
  • लेकिन 7 जुलाई को स्थिति बिगडऩे पर उसे केजीएमयू में भर्ती कराया गया।
  • जहां से तबीयत में सुधार न होने पर 10 जुलाई को उसके खून का सैम्पल लैब में भेजा गया।
  • जहां से उसे 11 जुलाई को डेंगू होने की पुष्टि हुई थी।
  • परिजनों ने बताया कि शुक्रवार 14 जुलाई को मरीज के स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।
  • सीएमओ के अनुसार मरीज के घर और आसपास निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
  • कुर्सी रोड स्थित ट्रस्ट मेडिसल्यूशन के डॉ बीएस भंडारी को नोटिस जारी हुई है।
  • आरोप था की डेंगू के मरीज की सूचना दो सप्ताह विलम्ब से स्वास्थ्य विभाग को दी गयी।
  • फैजाबाद के रहने वाले 20 वर्षीय सतीश को डेंगू होने की रिपोर्ट बीती 28 जून को ही मिल गयी थी। लेकिन उसकी सूचना उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां 12 जुलाई को प्रेषित की गयी। इस पर कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिन में जवाब मांगा गया है।
  • साथ ही भविष्य में समय से सूचना देने को भी कहा गया है।

ये भी पढ़ें : डेंगू के मरीज को डॉक्टर्स की लिखी दवाएं ही दें।

यहाँ मिला डेंगू का लार्वा

  • राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय
  • अग्रसेन कॉलेज और अग्रसेन पब्लिक स्कूल
  • सीएमएस राजेन्द्र नगर शाखा
  • यशोदादेवी गल्र्स इंटर कॉलेज
  • एनसी चतुर्वेदी डेफ एंड डम्ब स्कूल
  • कोतवाली खाला बाजार
  • ऐशबाग सीओ कार्यालय और पुलिस चौकी
  • कपूर मोटर सर्विस स्टेशन।

ये भी पढ़ें : डेंगू मरीजों की सूचना छुपायी तो स्वास्थ्य विभाग करेगा कार्रवाई!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें