• उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के कैबिनेट व जिले के प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचौरी ने किया।
  • कार्यक्रम में केन्द्र सरकार में राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सदर विधायक विक्रम सिंह, खागा विधायक क्रष्णा पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, जिलाधिकारी आंजनेय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी उमाकांत पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
  • जिले के प्रभारी मंत्री ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना का लाभ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों को मिलेगा, जिसमें उनको एक साल में पाँच लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
  • हमारे देश में 70 प्रतिशत आबादी ऐसी है जिसको बीमार होने पर सुरक्षा नहीं प्राप्त है।
  • बड़ी संख्या में लोग परिजनों के बीमार होने पर कर्ज लेते हैं।
इलाज में आने वाले खर्च से मिलेगी राहत
  • आज इस योजना के शुरू होने से गरीब परिवारों को गम्भीर बीमारियों के इलाज में आने वाले खर्च से भारी राहत मिलेगी।
  • जनपद में इस योजना के लागू होने से लगभग 2 लाख लोग लाभान्वित होंगे।
  • इस योजना के द्वारा लाभार्थी एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है, और तो और इस कार्ड के द्वारा चयनित व्यक्ति देश में कहीं भी इलाज करा सकता है।
  • वहीँ देखा जाए तो जिला अस्पताल में कार्यक्रम स्थल पर भारी अव्यवस्थाएं रहीं, कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वाकई कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं हैं पर आप सभी लोग कार्यक्रम के महत्त्व को देखिये।
  • आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए बहुत लाभकारी योजना है।
  • वही कार्यक्रम के मंच पर पहुच आशा बहुओं की जिला अध्यक्ष रानी पटेल ने अस्पताल कर्मचारियो पर मरीजों को भगाने और पैसे मांगने का आरोप लगाया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें