मुलायम कुनबे में मचे सियासी घमासान को लेकर अब समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता और मंत्री आजम खां ने इस पूरे मामले में नाम लिए बगैर अमर सिंह को जमकर घेरा। पहले तो आजम इस मसले पर कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दे रहें थें, लेकिन आज सुबह रामगोपाल ने अमर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला, तो आजम भी कहां चूकने वाले थें।

  • आजम खां ने कहा कि मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव जिम्‍मेदार पद पर हैं और वह गैर जिम्‍मेदार बात नहीं कहेंगे।
  • अमर सिंह द्वारा यह कहा जाना कि मैं बाहरी नहीं हूं, अखिलेश मेरी बात का बुरा नहीं मानेंगे।
  • इसपर आजम खान ने जमकर अमर सिंह पर चुटकी ली।
  • उन्होंने कहा कि सीएम साहब ने किसी का नाम नहीं लिया, तो चोर क्यों खुद सफाई दे रहा है, चोर की दाढ़ी में तिनका क्यों है?
  • हम भी किसी का नाम नहीं ले रहे, बहुत बड़ी पार्टी है, बड़ा जनाधार है… एक ही शख्‍स क्‍यों सफाई दे रहा है?’

आजम खान बोले, ‘1947 का बंटवारा कांग्रेस ने कराया था’!

अमर को बताया विवाद का आधारः

  • रामगोपाल के सुर मे सुर मिलाते हुए  आजम ने कहा कि बाहरी लोग ही विवाद का आधार हैं।
  • पिछले दिनों से चल रहें खींचतान पर आज आजम खान ने अपना बयान दिया।
  • बगैर नाम लिए अमर सिंह पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी में बाहरी व्यक्ति की कोई जगह नहीं है।
  • कुछ लोगों द्वारा पार्टी में फूट डाले जाने का अंदेशा बहुत पहले से था।
  • इसी वजह से मैने इन लोगों के पार्टी में आने की भरपूर खिलाफत की थी।

आजम खान ने अम्बेडकर पर की अभद्र टिप्पणी, रेप आरोपियों का किया बचाव!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें