उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 12 जुलाई को मानसून सत्र की कार्यवाही से पहले सदन में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की टेबल के नीचे विस्फोटक पदार्थ PETN की 150ग्राम मात्रा मिली थी। जिसके बाद मामले की जांच NIA को सौंप दी गयी है। इसी क्रम समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने सदन विस्फोटक मिलने के मामले में अपनी विवादित प्रतिक्रिया(azam controversial response) दी है।
मैंने नहीं रखा विधानसभा में विस्फोटक पदार्थ(azam controversial response):
- यूपी विधानसभा में बीते बुधवार को विस्फोटक पदार्थ PETN मिला था।
- जिसके बाद मामले की जांच NIA को सौंप दी गयी है।
- विधानसभा में विस्फोटक पदार्थ नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की टेबल के नीचे मिला था।
- जिसके बाद सदन की सुरक्षा और चेकिंग व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
- वहीँ हर मामले में अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर आजम खान ने इस मामले में भी अपनी विवादित प्रतिक्रिया दी है।
- सपा नेता आजम खान ने कहा कि, विधानसभा में विस्फोटक पदार्थ उन्होंने नहीं रखा है।
ये भी पढ़ें: बीबीएयू में 22 अगस्त तक एडमिशन पूरा करने का आदेश!
अब्दुल्ला ने भी पिता के सुर में मिलाये सुर(azam controversial response):
- विधानसभा में विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में आजम ने कहा कि, ये काम उनका नहीं है।
- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने भी पिता के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि,
- विधानसभा में विस्फोटक उन्होंने नहीं रखा है।
ये भी पढ़ें: नीतीश संग मंच साझा करने नहीं पहुंचे तेजस्वी, हटाई गई नेम प्लेट!
मानसून सत्र में शामिल नहीं हुए हैं आजम खान(azam controversial response):
- विधानसभा में विस्फोटक मामले में आजम खान ने एक विवादित प्रतिक्रिया दी है।
- वहीँ ज्ञात हो कि, आजम खान 11 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में शामिल ही नहीं हुए हैं।
- हालाँकि, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला विधानसभा सत्रों में शामिल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: गोरखपुर: बस अड्डे में मिली कमियों पर भड़के परिवहन मंत्री!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#azam controversial response
#azam controversial response over explosive found in UP assembly
#Azam khan
#azam khan controversial response
#Explosive found in UP assembly
#Samajwadi Party Leader
#samajwadi party leader azam khan
#samajwadi party leader azam khan controversial response
#अब्दुल्ला खान
#आजम खान
#उत्तर प्रदेश
#मानसून सत्र
#लखनऊ
#विधानसभा में विस्फोटक पदार्थ]
#समाजवादी पार्टी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार