यूपी सरकार के कबीना मंत्री आजम खान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया है। पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए नगर विकास मंत्री आजम खान ने कहा कि बादशाह अपनी मां को तो घर ले आए हैं, अब यदि वह अपनी पत्नी को भी घर ले आएं तो हम उनका खुद शुक्रिया अदा करेंगे। आजम खान ने कहा की हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान जाकर पाक पीएम नवाज शरीफ की मां के पैर छूते हैं, लेकि वह अपनी पत्नी को कब घर ले कर आयेंगे इसका पूरा देश इंतजार कर रहा है।

  • आजम खान गुरुवार को रामपुर में ई-रिक्शा के वितरण कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे, इस दौरान आजम खान ने लोगों को 391 ई-रिक्शा वितरित करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की सात पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास किया।
  • कार्यक्रम के दौरान आजम ने कैराना के मुद्दो पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि शामली के कैराना मामले को लेकर भाजपा नेताओं की भूमिका बेहद संदेहास्पद है।
  • उन्होंने कहा कि, आरएसएस के कहने पर भाजपा पश्चिमी यूपी में बड़ें पैमाने पर दंगा कराने की योजना बना रही है। भाजपा यहां पर भी गुजरात की तरह दंगा कराने की योजना तैयार कर रही है।
  • आजम ने एक के बाद एक कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, ‘बादशाह देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी को पाकिस्तान भेजने की बात कहते हैं।
  • लेकिन वह खुद बिना किसी को बताए पाकिस्तान चले जाते हैं, हमारे पीएम तो बंद कमरे में नवाज शरीफ की मां के पैर छूते हैं और देश के गद्दारों से हाथ मिलाते हैं।

फाइव स्टार होटलों में बीफ बंद करवाएं या इस्तीफा दें:

  • आजम खान बीफ के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बादशाह वह होता है, जो झूठ नहीं बोलता और जो झूठ बोलता है, वह बादशाह नहीं होता है।
  • आजम ने कहा कि देश के बादशाह फाइव स्टार होटलों में बीफ बंद कराएं या तो फिर अपने पद से इस्तीफा दे दें।
  • वहीं मोदी के स्मार्ट सिटी पर तंज कसते हुए आजम ने कहा कि बादशाह रामपुर हमारे यहां आएं और देखें कि स्मार्ट सिटी कैसा होता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें