[nextpage title=”आज़म” ]

मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. सरकार को घेरने की कोशिशों के बीच आज सदन में जो दृश्य देखने को मिला हैरान करने वाला था. विपक्ष ने अपना अलग ही सदन बना लिया। लालजी वर्मा को सदन का स्पीकर बना दिया गया. वहीँ नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी घोषित किये गए. सेंट्रल हाल में आजम खान भी मौजूद थे. इस दौरान आजम खान (azam khan) ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दिए गए भाषण पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

जब कहो तो सुनने की हिम्मत रखो:

[/nextpage]

[nextpage title=”आज़म” ]

  • आजम खान ने सीएम योगी के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
  • उन्होंने बोला कि जो भाषा नेता सदन ने बोली थी अमर्यादित थी.
  • किसी के हाथ जुड़वा देंगे-डंडा चलाएंगे, इतनी हल्की बात नहीं करनी चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि जिनकी खता है उन्हें सजा दीजिए।
  • जो माइक बंद किया गया वह इसलिए ताकि वह प्रतिक्रिया नहीं सुनना चाहते थे,
  • आजम खान ने तल्ख़ लहजे में कहा कि जब कहो तो सुनने की हिम्मत रखो.
  • जिस हल्केपन से घटिया शोहरत के लिए किया जा रहा है वह गलत है.
  • इस परिसर के मालिक विधानसभा अध्यक्ष है.
  • उन्होंने कहा कि हमें जवाब चाहिये और वह जवाब मांग रहे हैं.
  • उन्होंने कहा कि देश का टेंडर मोदी जी और प्रदेश का टेंडर योगी जी के नाम निकला है.
  • सरकार जो कहेगी वही मानना है.
  • उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिजली आ रही है सभी गड्ढे भर गए हैं.
  • उन्होंने कहा कि नेता सदन का भाषण भी आने वाले दिनों में नजीर बनेगा.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें