Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आजम खां ने की मोहन भागवत के सेना पर दिए बयान पर टिप्पणी

azam khan attacks

azam khan attacks

बीते दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत द्वारा भारतीय सेना पर दिए बयान के बाद से देश भर में राजनीति गर्माने लगी है। मोहन भागवत के सेना पर दिए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करारा प्रहार किया। राहुल गांधी ने कहा कि संघ प्रमुख ने ऐसा बयान देकर सिर्फ सेना नहीं बल्कि हर भार्तीऊ को अपमानित किया है। राहुल ने कहा कि जो हमारे लिए जान देते हैं, संघ प्रमुख ने उनकी बेइज्जती की है। अब आरएसएस को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां भी मैदान में आ गये हैं और मोहन भागवत पर बड़ा बयान दे दिया है।

मोहन भागवत ने की टिप्पणी :

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि देश के लिये आरएसएस के पास तीन दिन के भीतर ‘सेना’ तैयार करने की क्षमता है. उन्होंने कहा था कि सेना को सैन्यकर्मियों को तैयार करने में छह-सात महीने लग जाएंगे मगर संघ के स्वयंसेवकों को लेकर यह तीन दिन में तैयार हो जाएगी। यह हमारी क्षमता है पर हम सैन्य संगठन नहीं हैं। हम पारिवारिक संगठन हैं लेकिन संघ में मिलिट्री जैसा अनुशासन है। संघ प्रमुख ने आगे कहा कि अगर कभी देश को जरूरत हो और संविधान इजाजत दे तो स्वयंसेवक आकर मोर्चा संभाल लेंगे।

आजम ने किया पलटवार :

सपा नेता आजम खान ने आज संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर पलटवार किया। आजम ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि अब देश के पास 2 आर्मी हो गई हैं। चीन ने जो जमीन हमारी हथिया रखी है, उसे और पाकिस्तान से निपटने में अब आसानी हो जायेगी। आज़म बोले कि मोहन भागवत बता दें कि देश के पास दुश्मनों से टक्कर लेने के लिए हथियार हैं, उससे लड़ाई बढ़िया होगी और देशों में डर पैदा होगा कि एक प्राइवेट आदमी ने देश की मदद की। आज़म बोले कि हमेशा से सरकार के नियंत्रण में आर्मी होती है। अब तो देश के पास डबल आर्मी हो गई है।

 

ये भी पढ़ें : सपा ने जारी की फूलपुर उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Related posts

लोहिया संस्थान के सर्जन करते थे इस हॉस्पिटल में ऑपरेशन

Vasundhra
7 years ago

मथुरा- थाने के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की हुई मौत

Desk
2 years ago

वीडियो: रामपुर में रेलवे ट्रैक की नाबालिग बच्चे कर रहे मरम्मत

Shashank
7 years ago
Exit mobile version