समाजवादी पार्टी में कैबिनेट मंत्री आजम खान अपने विवादित बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते है। उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार में लगे सपा नेता लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला कर रहे है। लेकिन शुक्रवार को आजम खान ने अपनी भैंसों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम जोड़कर एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है।

पीएम मोदी पर आजम का विवादित बयान

  • कैबिनेट मंत्री व रामपुर से विधायक आजम यहां एक जनसभा संबोधित करने पहुंचे थे।
  • आजम खान ने चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी पर हमला किया।
  • आजम खान अपनी चोरी हुई भैंसों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम जोड़ दिया।
  • उन्होंने कहा कि मोदी जब पीएम नहीं थे, तब उन्हें हमारी भैसों का पता था।
  • उस समय उनका बस चलता तो वह खुद चाबुक लेकर भैंस तलाशने चले आते।

आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

  • आजम खान ने कहा कि बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताया।
  • उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के समय आरआएसएस ने आरक्षण के विरोध में बयान दिया था।
  • जिसके बाद बीजेपी का बिहार से सफाया हो गया।
  • एक बार फिर आरएसएस ने आरक्षण को खत्म करने की बात कहीं है।
  • इससे बीजेपी नेता प्रदेश में अपनी हार देख रहे हैं।
  • साथ ही आजम ने कहा कि रामपुर मुस्लिम आबादी का शहर है, लेकिन हिन्दू-सिख के साथ धर्म के नाम पर नाइंसाफी नहीं की गई।
  • उन्होंने कहा कि फ्रिज में गोश्त मिले तो जान ले लोगे क्या,
  • शक की बुनियाद पर किसी की जान लेने की इजाजत कानून नहीं देता।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें