Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आजम खान का बेतुका बयान, खुद को बताया बीजेपी की आइटम गर्ल

azam khan

azam khan

समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है। सपा नेता आजम खान के खिलाफ यह मामला आंबेडकर महासभा की ओर से हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया है। आजम खान ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ विवादित बयान 2016 में कैबिनेट मंत्री रहते हुए दिया था। इस बीच एक कार्यक्रम के सिलसिले में बदायूं पहुंचे आजम खान ने खुद को बीजेपी की आइटम गर्ल बताते हुए कई बड़े बयान दिए हैं।

खुद को बताया आइटम गर्ल :

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। यूपी के बदायूं जिला पहुंचे आजम खान ने खुद को बीजेपी की आइटम गर्ल बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा का चुनाव भी मेरे इर्द-गिर्द लड़ा गया और अब आगामी लोकसभा का चुनाव भी वैसे ही लड़ा जाएगा।

भीमराव आंबेडकर के अपमान मामले में दर्ज एफआईआर पर आजम ने कहा कि सुरत-ए-हाल ये है कि मुझे ही याद नहीं है अब कहां-कहां मेरे खिलाफ केस दर्ज हैं और कहां कहां से वारंट जारी हुआ है। पहले जमानती होते हैं और फिर गैर-जमानती हो जाते हैं। ढूँढता फिरता हूं कहीं से समन आता है तो पता चलता है।

आजम पर दर्ज हुआ है केस :

सपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है। आजम खान के खिलाफ यह मामला आंबेडकर महासभा की ओर से हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया है। आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमें आजम खान पर आरोप लगाया गया है कि उन्‍होंने कैबिनेट मंत्री रहते हुए बाबा साहब का अपमान किया और दो वर्गों के द्वेष फैलाने की कोशिश की। आजम खान पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को भूमाफिया कहने का आरोप है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे बीएसएफ जवान अजय सिंह की मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई, सहारनपुर पुलिस-प्रशासन की करतूत के विषय में बताया तो सीएम ने अजय को दो दिन बाद लखनऊ में अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

एससी-एसटी एक्ट पर बोले पूर्व मंत्री कलराज मिश्र-‘लोग आन्दोलन को बाध्य हो रहे’

Shani Mishra
6 years ago

डीजीपी का सेफ्टी चैलेंज: उन्हीं के ड्राइवर और अफसरों ने नहीं लगाई सीट बेल्ट

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version