Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा के मुस्लिम वोटबैंक में सेंध लगते देख रहे हैं आजम खान!

azam-khan

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी में जो घमासान मचा हुआ था, वो तो थमता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन अपनी विवादित हरकतों से पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बन चुके आज़म खान ने इस बार सपा पर लैटर बम डाल दिया है।

आजम के लैटर से कांग्रेस-बसपा में खुशी की लहर:

सपा के लिए हमेशा विवादित बयान देने वाले आजम खान ने इस बार पार्टी की विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी हरकतों को जारी रखा है, पहले से ही सपा के अन्दर काफी सारे लैटर बम पार्टी की नींव को हिला चुके हैं।

जिसके बाद अब आजम खान ने अपना लैटर बम पार्टी पर फोड़ दिया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुस्लिम वोटबैंक के तहत ऐसा कहा है, जिससे सुनने के बाद बसपा और कांग्रेस में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। आजम खान के ख़त ने न केवल मुस्लिम वोटबैंक को गुमराह कर दिया है, बल्कि लगे हाथों बसपा और कांग्रेस को बड़ी ख़ुशी दे दी है। वहीँ आजम खान के ख़त के बाद कांग्रेसियों में उत्साह नजर आ रहा है।

सपा में कोई प्रतिक्रिया नहीं:

वहीँ आजम खान के ख़त पर समाजवादी पार्टी में किसी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है। अपने ख़त में आजम खान ने मुसलमान वोटबैंक के डाइवर्ट होने की बात स्वीकारी है। जिसे सुनकर कांग्रेस और बसपा आने वाले चुनाव के तहत इसे अच्छी खबर मान रहे हैं।

आजम खान की चिट्ठी के कुछ अंश:

भाजपा की सरकार बनने से रोकेंगे मुस्लिम:

पत्र में सपा नेता आजम खान ने यह साफ़ किया है कि, प्रदेश के मुस्लिम मतदाता भाजपा को रोकने की तरफ जायेंगे।

अपने पत्र में आजम खान ने ये भी कहा है कि, मुस्लिम न तो हारी हुई लड़ाई लड़ना चाहते हैं और न ही बेभरोसा राजनैतिक ताकत के लिए सहयोगी होना चाहते हैं।

गौरतलब है कि, आजम खान ने यह हमला किसी और दल के लिए नहीं बल्कि खुद की पार्टी पर किया है। वहीँ आजम खान के पत्र के बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, भाजपा को हराने के लिये प्रदेश का मुस्लिम मतदाता कांग्रेस की तरफ जाता है या बसपा की ओर, जो कि आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे बताएँगे।

Related posts

झाँसी: महिला ने डीएम ऑफिस में किया आत्महत्या का प्रयास!

Mohammad Zahid
7 years ago

पिता के इलाज के लिए बेटी ने पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी मदद

Kamal Tiwari
7 years ago

थानों में सुरक्षित नहीं है महिला सिपाही, किठौर थानेदार ने महिला सिपाही से की छेड़छाड़, रात के 2 बजे तक कमरे में बुलाकर कराया काम, काम के दौरान थानेदार ने सिपाही से की छेड़छाड़, स्थानीय MLA के करीबी थानेदार पर कार्रवाई नहीं, किठौर के थानेदार राजेन्द्र त्यागी ने की छेड़छाड़, SSP के PRO ने SSP से नहीं करने दी शिकायत, पीड़िता को धमकाकर SSP से मिलने से रोका, थानेदार ने पीड़ित सिपाही को कराया लाइन हाजिर।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version