उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां हमेशा से विवादित बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। मगर निकाय चुनाव के अब उन्होंने बड़ा बयान देकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।


  • आजम ने दिया बयान :

    • उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बजाया जा चुका है।
    • यूपी विधानसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भाजपा की नजरें भारी जीत दर्ज करने पर है।
    • इसके साथ ही मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी चुनाव की तैयारियां कर रही है।
    • सपा के तमाम नेता भी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के प्रचार के लिए कमर कस चुके हैं।
    • इस बीच हमेशा अपने बयानों के कारण विवाद में रहने वाले आजम खां ने बड़ा बयान दिया है।
    • आज़म खां ने अपने खिलाफ शुरू की गयी जांचों पर बयान देकर चर्चाओं को शुरू कर दिया है।
    • सपा नेता ने कहा कि हमें हराने के लिए बीजेपी वाले क्या नहीं कर रहे हैं।
    • उन्होंने कहा कि दरवाजे पर कोई दस्तक होती है तो लगता है कि CBI का छापा पड़ गया।
    • साथ ही एक बार फिर से ताजमहल को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने अपना बयान दिया।
    • आजम ने कहा कि ये कौन है जो मोहब्बत की निशानियों को मिटा देना चाहता है।
    • पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया हैरतजदा है कि हिंदुस्तान में ये हो क्या रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें