जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बीती रात अमरनाथ यात्रियों (Amarnath Yatra attack) पर आतंकी हमला किया गया था. इस अमरनाथ आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. अमरनाथ यात्रियों पर हुए इस हमले की देश भर में निंदा की जा रही है. इस दौरान सपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते कहा है कि इसके लिए उनके पास अल्फाज नहीं हैं.

आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता- आज़म खां

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने आज अमरनाथ यात्रियों  पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा दी.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता.
  • आज़म खान ने कहा कि सहारनपुर से जिस आतंकवादी को पकड़ा गया है उसने कई बड़ी वारदातें अंजाम दी हैं.

ये भी पढ़ें: योगी के कई मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा केंद्र ने ली वापस!

  • उन्होंने आगे कहा कि वह मुसलमान नहीं है.
  • इससे साबित होता है कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता.
  • आज़म खान ने कहा कि नफरतों को कम कर इससे लोगों को सबक लेना चाहिए.
  • उन्होंने ये भी कहा कि किसी की जान बचाना बड़ा पुण्य का काम है.

अमरनाथ यात्रियों पर कब-कब हुए हमले:

  • 2000: पहलगाम बेस कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था.
  • इस हमले में 30 श्रद्धालु मारे गए और 60 से ज्यादा घायल हुए थे.
  • ये अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था.
  • 2001: यात्रियों के एक कैंप पर आतंकियों ने दो हथगोले फेंके थे.
  • जिसमें 12 श्रद्धालु मारे गए और 15 लोग घायल हुए थे.
  • 2002: जुलाई में आतंकियों ने जम्मू के पास श्रद्धालु पर हथगोला फेंका और फिर गोलियां चलाईं थी.
  • इस आतंकी हमले में 2 श्रद्धालु मारे गए और 2 घायल हुए थे.
  • 2002: एक बार फिर अगस्त में जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के एक कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था.
  • इस हमले में 10 से ज्यादा श्रद्धालु मारे गए और 30 घायल हुए थे.
  • 2006: आतंकियों ने एक बार फिर अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाया था.
  • इस हमले में एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें