आजम खान ने सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर मोदी व बीजेपी पर कसे तंज

आजम खान ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर कहा कि मोदी जी के पास गठबंधन में तो 42 से 40 हो पार्टी हो गई। मोदी जी परेशान है । महागठबंधन या गठबंधन से अपेक्षा करते है कि वे ऐसे मौका परस्त लोगो को बदलते राजनीतिक माहौल में सरकार की ओर से नेताओ को सताना शुरू हो गया है। सीबीआई जांच नेताओ की हो रही है। चुनाव के पहले सीबीआई जांच की कड़े शब्दों में निंदा। गठबंधन में टिकट लेने के लिए शामिल होने वालों का मशवर्ती कौंसिल विरोध करेगी।  लोग अब उंगली उठाने लगे है । आजम खान ने अपने ऊपर और परिवार के लोगों पर वारंट जारी किए जाने पर भी इसे राजनीतिक करार दिया।
झूठा क्रेडिट बटोर रही है भाजपा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने विवादित ढांचे को गिराए जाने को लेकर विवादित बयान दे डाला , आजम खान ने हाथी को गिराए जाने को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि राम मंदिर पहले से था। शिवसेना ने मस्जिद गिराया। भाजपा ने मस्जिद नही गिराया ये सच है। भाजपा झूठा क्रेडिट लेती है। बीजेपी चाहती रही कि जख्म ताजा रहे, नासूर बना रहे। आजम खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मात्र 1 तारीख बढ़ाई गई और तीन जजों की बेंच पर फैसला करने का निर्णय लिया लेकिन पिछले 48 घंटो में sc के फैसले जिमसें अपशब्दों भाषाओं की इस्तेमाल हुआ है। अयोध्या का मामला राजनैतिक या धार्मिक है तो देश के नेता बताए आखिर क्यों सुप्रीम कोर्ट को धमकाया जा रहा है और एक पक्ष में फैसला देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जो फैसला होगा माना जायेगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें