विधायकों के भैंस चोरी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आये दिन किसी न किसी की गाय भैंस चोरी हो रही है. और अपनी प्रदेश पुलिस जिसके पास पहले से ही लाखों अनसुलझे केस हैं सुलझाने के लिए, उनको भैंस ढूंढने का भी काम मिल जाता है.

भैंस का बच्चा तक चोरी होने की रपट:

पुलिस डिपार्टमेंट तो अपनी जागीर समझने वाले ये विधायक भैंस का बच्चा तक चोरी होने की रपट लिखवाते हैं और पुलिस राजनितिक दबाव के कारण उनका ये काम भी करती है.

पहले भी गायब हुई थीं आज़म खान की भैंसें:

कुछ साल पहले आज़म खान की 7 भैंसें तक सुर्ख़ियों में आ गयी जब वो अचानक लापता हो गयीं और विधायक जी ने पूरा पुलिस फ़ोर्स ही लगा दिया अपनी भैंसों को खोजवाने में. और हमारे जांबाज़ पुलिस कर्मी जिन्हें इंसान ढूंढने में तो महीनो लग जाते हैं, उन्होंने बहुत ही कम समय में साड़ी भैंसें खोज निकाली.

पर लगता है की आज़म खान की भैंसों को गुम हो जाने या चोरी हो जाने की आदत है. इस बार आज़म खान के भैंस का बच्चा चोरी हो गया है. सपा सरकार में पुलिस ने खोजी आज़म खान की 7  भैंसे. अब योगी सरकार की पुलिस  खोजेगी  भैंस का बच्चा.

चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:

किसान के  तबेले से तीन साल का भैंस का बच्चा यानी कटिया चोरी हो गयी है. थाना टांडा पुलिस ने अज्ञात  चोरों के खिलाफ मुकद्दमा भी लिख लिया है. बता दे की ये वही पुलिस कर्मी हैं जिनपे आये दिन केस दर्ज न करने या दर्ज करने में देरी करने का आरोप लगता रहता है.

भैंस के बच्चा चोरी होने और भैंस और भैंस परिवार सदमे में.

NRHM घोटाला: दवा खरीद सहित कई योजनायें चढ़ीं घोटाले की भेंट

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें