Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रामपुर: आजम खान की भैंस का बच्चा चोरी, थाने में मुकदमा दर्ज

विधायकों के भैंस चोरी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आये दिन किसी न किसी की गाय भैंस चोरी हो रही है. और अपनी प्रदेश पुलिस जिसके पास पहले से ही लाखों अनसुलझे केस हैं सुलझाने के लिए, उनको भैंस ढूंढने का भी काम मिल जाता है.

भैंस का बच्चा तक चोरी होने की रपट:

पुलिस डिपार्टमेंट तो अपनी जागीर समझने वाले ये विधायक भैंस का बच्चा तक चोरी होने की रपट लिखवाते हैं और पुलिस राजनितिक दबाव के कारण उनका ये काम भी करती है.

पहले भी गायब हुई थीं आज़म खान की भैंसें:

कुछ साल पहले आज़म खान की 7 भैंसें तक सुर्ख़ियों में आ गयी जब वो अचानक लापता हो गयीं और विधायक जी ने पूरा पुलिस फ़ोर्स ही लगा दिया अपनी भैंसों को खोजवाने में. और हमारे जांबाज़ पुलिस कर्मी जिन्हें इंसान ढूंढने में तो महीनो लग जाते हैं, उन्होंने बहुत ही कम समय में साड़ी भैंसें खोज निकाली.

पर लगता है की आज़म खान की भैंसों को गुम हो जाने या चोरी हो जाने की आदत है. इस बार आज़म खान के भैंस का बच्चा चोरी हो गया है. सपा सरकार में पुलिस ने खोजी आज़म खान की 7  भैंसे. अब योगी सरकार की पुलिस  खोजेगी  भैंस का बच्चा.

चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:

किसान के  तबेले से तीन साल का भैंस का बच्चा यानी कटिया चोरी हो गयी है. थाना टांडा पुलिस ने अज्ञात  चोरों के खिलाफ मुकद्दमा भी लिख लिया है. बता दे की ये वही पुलिस कर्मी हैं जिनपे आये दिन केस दर्ज न करने या दर्ज करने में देरी करने का आरोप लगता रहता है.

भैंस के बच्चा चोरी होने और भैंस और भैंस परिवार सदमे में.

NRHM घोटाला: दवा खरीद सहित कई योजनायें चढ़ीं घोटाले की भेंट

 

Related posts

आपसी विवाद में मनबढ़ युवक ने 25 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर की हत्या, मौके पर सीओ गोला मए फोर्स मौजूद ,उरुवा छेत्र के धुरियापार का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ट्रेन की चपेट में आई मानसिक रूप से महिला, मौत!

Sudhir Kumar
8 years ago

सिर्फ आलीशान बंगलों में ही किया जा रहा डेगू से बचाने वाली दवा का छिड़काव

Ishaat zaidi
8 years ago
Exit mobile version