आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से रूह कंपा देंने
वाली वारदात सांमने आयी है अभी हाथरस रेप कांड की आग ठंडी नही हुआ की यहां एक युवक ने 6 वर्षीय मासूम संग दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया फ़िलहाल
दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की हालत गंभीर है, और उसे महिला चिकित्सालय आजमगढ़ में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा वार्ड की रहने वाली छह साल की बच्ची अक्सर पड़ोसी दानिश के घर बच्चों के साथ खेलने जाया करती थी, बुधवार को भी वह उसके घर खेल रही थी, तभी दानिश बच्ची को एक टेंट की दुकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म की शिकार बच्ची की मां के मुताबिक दानिश को बहला फुसलाकर टेंट की दुकान में ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया, जब बच्ची की हालत बिगड़ गयी तो दानिश उनके घर आया और बताया कि बच्ची मेरे घर नहा रही है उसका कपड़ा दे दो, चुंकि बच्ची अक्सर उसके घर जाती थी, इसलिए उसने कपड़ा दे दिया।
थोड़ी देर बाद जब बच्ची कपड़ा पहनकर घर आयी तो उसे ब्लीडिंग हो रही थी, जिसके कारण कपड़ा खराब हो गया, इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर जिला महिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, यह जानने के बाद परिवार के लोगों का होश उड़ गए, उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, दुष्कर्म की शिकार बच्ची का उपचार महिला अस्पताल में चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।